Search
Close this search box.

गाजीपुर: बिना डॉक्टर–बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहा था नंदगंज का शिव हॉस्पिटल, CMO के निर्देश पर छापेमारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले में अवैध व बिना पंजीकृत निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई तेज हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. सुनील पांडेय के निर्देश पर चल रहे व्यापक अभियान के तहत बुधवार को नंदगंज के बरहपुर स्थित शिव हॉस्पिटल पर अचानक छापेमारी की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एस. के. सरोज के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।

जैसे ही निरीक्षण टीम अस्पताल के मुख्य द्वार पर पहुंची, नंदगंज कस्बे में अफरा-तफरी फैल गई। कई प्राइवेट अस्पताल संचालकों ने तुरंत अपने अस्पतालों के शटर गिरा दिए और मौके से फरार हो गए।

बिना डॉक्टर, बिना पंजीकरण—सबकुछ फर्जी!

जांच के दौरान टीम ने अस्पताल में तीन मरीज भर्ती पाए, लेकिन वहां एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। अस्पताल प्रशासन किसी भी डॉक्टर या स्टाफ के रजिस्ट्रेशन का कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं करा सका।
इसके अलावा निम्न अनिवार्य दस्तावेज भी नहीं पाए गए—

  • ओपीडी/आईपीडी रजिस्टर
  • इमरजेंसी रिकॉर्ड
  • रेफरल रजिस्टर
  • फायर NOC
  • वेतन पंजी
  • अन्य आवश्यक लाइसेंस एवं स्वीकृतियां

छापेमारी की भनक लगते ही अस्पताल संचालक फरार हो गए। लगातार बुलाने पर भी प्रबंधन का कोई प्रतिनिधि सामने नहीं आया और न ही दस्तावेज प्रस्तुत किए गए।

कई गंभीर अनियमितताएं मिलीं

जांच टीम में डॉ. विशाल यादव, ओमकार सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, नंदगंज थाना प्रभारी रवि प्रताप यादव, अमित चौधरी सहित पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी शामिल रहे।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एस. के. सरोज ने बताया कि प्राथमिक जांच में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। मामले की विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। नियमों का उल्लंघन करने और मरीजों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने पर कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

अवैध अस्पताल संचालकों में दहशत

जिले में स्वास्थ्य विभाग की सख्ती से अवैध, बिना मान्यता और फर्जी तरीके से संचालित प्राइवेट अस्पतालों में दहशत फैल गई है। विभाग ने साफ किया है कि सरकार के निर्देशों के तहत आगे भी ऐसे संस्थानों पर लगातार छापेमारी और कार्यवाही जारी रहेगी।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें