महासप्तमी की शुभकामना: मां कालरात्रि का आशीर्वाद लें और अपनों को भेजें शुभ संदेश

Neha Patel

मां कालरात्रि का आशीर्वाद

महासप्तमी की शुभकामना आपको बता दे की मां दुर्गा की सप्तमी का पर्व खास रूप से श्रद्धा और भक्ति का दिन होता है। इस दिन को मां दुर्गा के सातवें रूप, कालरात्रि की पूजा से जोड़ा जाता है, जो की आप सब भक्तों के जीवन से हर प्रकार के भय को दूर करती हैं। यह समय अपने प्रियजनों के साथ सुख और समृद्धि की कामना करने का भी होता है। इस अवसर पर महाकाल के आशीर्वाद से जीवन में ऊर्जा और सकारात्मकता की प्राप्ति होती है, जिससे सभी कठिनाइयों का सामना करने की शक्ति मिलती है।

सप्तमी के पावन दिन पर आप अपनों को शुभकामनाएं भेजने का भी एक जरुरी परंपरा है। इस दिन का शुभ संदेश देकर आप अपने प्रियजनों के जीवन में खुशी और मंगल की कामना कर सकते हैं। मां कालरात्रि का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और सभी के जीवन में शांति, सुख, और समृद्धि आए, यही इस पर्व की सच्ची भावना है।

महासप्तमी का महत्व और मां कालरात्रि का पूजा

शारदीय नवरात्रि मे सातवे दिन माँ काली की पूजा होती है और इसे हम महासप्तमी के रूप में मनाते है इस दिन माता कालरात्रि की पूजा- आराधना की जाती है। माँ कालरात्रि का निवाश की देवी माना जाता है उनका जो सवरूप है वो है वो की अंधकारो से घिरा हुआ हो और आप को बता दे की उनके 3 नेत्र है वो भुत- प्रेत का भी नास करती है इसलिए उन्हें नकारात्मक शक्तियों को नाश करने वाली देवी भी माना जाता है माता काली का वाहन गधा है उनके गले में न बिजली की तरह चमकने वाली गले में माला भी है होता है।

महासप्तमी का यह दिन बुरे विचाओ से से दूर करने के लिए बहुत जरुरी माना जाता है माता काली पूजा करने से आपकी सारी बाधा खत्म हो जाएगी और आप अपना जीवन सुख और समृद्धि से बिता पायंगे आप सब भक्तो का मानना है की माता काली आपको हर बुरे संकटो से बचती है इसलिए उन्हें शुभ करि भी कहा जाता है।

महासप्तमी पर अपने प्रियजनों को भेजें शुभकामनाएं

नवरात्रि के महा सप्तमी वाले दिन आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों और प्रिय जनों को शुभकामना के रूप में संदेश को भेज सकते हैं उनके लिए सुख शांति और समृद्धि की भी कामना कर सकते हैं इसका आंसर पर महाकाल रात्रि का आशीर्वाद प्राप्त करना आपके जीवन को नई ऊर्जा से भर देंगी। नवरात्रि के सातवें दिन के साथ यह त्यौहार धीरे-धीरे अपने समापन की ओर बढ़ता है और यही वजह है कि यह समय अपने प्रिय जनों को याद करके उन्हें शुभकामनाएं देने का सबसे अच्छा समय है।

  • माहासप्तमी के दिन कालरात्रि का आशीर्वाद आपके जीवन के लिए बहुत अच्छा है आपके और आपके परिवार को सुख शांति और समृद्धि का भी आशीर्वाद मिलेगा।
  • मां काली के आशीर्वाद से आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा और आपकी हर एक मनोकामना पूरी हो जाएगी और हर एक बड़ा भी दूर हो जाएगा।
  • मां कालरात्रि की कृपा से आपके जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाएंगे और आप सुख समृद्धि शांति पूर्ण जीवन प्राप्त होगा।
See also  छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली 2024: जानिए कब मनाई जाती है और क्या है अंतर

महाकाल रात्रि की पूजा विधि और मंत्र

मां कालरात्रि की पूजा माहा सप्तमी के दिन खास रूप से की जाती है उनका आशीर्वाद केवल भय और बुरे शक्तियों को दूर करना होता है बल्कि आप सब भक्तों को समृद्धि और सफलता भी प्राप्त होता है महाकाल रात्रि का पूजा करने के लिए बीज मंत्र का जाप करना बहुत शुभ माना जाता है यह मंत्र नकारात्मक शक्तियों का नाच भी करता है और सकारात्मक ऊर्जा को जीवन में लाता है।

मां कालरात्रि का बीज मंत्र

“क्लीं ऐं श्री कालिकायै नमः”

इस मंत्र का जाप करने से आपको शांति की प्राप्ति होगी इस मंत्र को रोज जपने से आपके जीवन में आने वाली जितनी भी समस्याएं वह सब काम आत्मक का संचार होता है ताकि आप सब लोग महाकाल रात्रि के आशीर्वाद से लाभ ले सके।

मां कालरात्रि का प्रिया भोग

मां कालरात्रि को प्रसन्न करने के लिए आप उन्हें खास रूप से गुड का भोग लगा सकते हैं गुड के पकवान मां को बहुत पसंद है गुड़ की चिक्की गुड़ के लड्डू या गुड से बनी मिठाई का भी भोग लगा सकते हैं।

गुड़ की चिक्की बनाने की विधि

सामग्री: गुड़, मूंगफली और घी

विधि

  • आप सबसे पहले मूंगफली को अच्छे से भून ले और ठंडा होने के बाद उन्हें हल्का सा कूट ले।
  • फिर एक पेन में घी को गर्म करें उसमें गुड़ डालकर धीमी आंच पर पिघला ले।
  • जब गुण अच्छे से पिघल जाए तो उसमें बुलबुल बनने लगेंगे तब आप उसमें भुना हुआ जो मूंगफली है उसको डाल करके अच्छे से मिला लें।
  • फिर उसके बाद इस मिश्रण को चिक की की हुई प्लेट पर डाल करके मिलने से फैला ले।
  • ठंडा होने पर इसे टुकड़ों में काट कर रख ले।

मां कालरात्रि के आशीर्वाद से जीवन में समृद्धि

मां कालरात्रि का आशीर्वाद आपको प्राप्त करने के लिए जीवन में आने वाली बड़ा शौक और भर को समाप्त कर देता है आप सबका मानना है की मां कालरात्रि का सम्राट मात्र से ही जीवन के जितने भी संकट है वह दूर हो जाते हैं और मां कालरात्रि के भक्त को सदा शुभ मिलता है।

मां सप्तमी का यह दिन एक नया शुरुआत करने का अवसर है जहां पर आप मां कालरात्रि के आशीर्वाद से अपने हर एक समस्या का समाधान पा सकते हैं नवरात्रि का या दिन खास महत्व रखता है क्योंकि इस दिन मां दुर्गा के साथ स्वरूप की पूजा करने से आप अपने जीवन में नया प्रकाश ला सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment