गूगल अकाउंट बंद होने का खतरा: कैसे बचाएं अपना Gmail?

अगर आप पिछले कुछ समय से अपना Gmail या Google अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो ये आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है। गूगल ने नए नियमों के तहत उन अकाउंट्स को डिलीट करने का फैसला लिया है, जिन्हें लंबे समय से यूज नहीं किया गया है। इसका मकसद अपने सर्वर पर जगह खाली करना है।

20 सितंबर से शुरू होगा अकाउंट डिलीट करने का सिलसिला

गूगल 20 सितंबर से लाखों इनएक्टिव Gmail अकाउंट्स को बंद करने जा रहा है। अगर आपने अपना अकाउंट पिछले दो साल से इस्तेमाल नहीं किया है, तो गूगल इसे डिलीट कर सकता है। गूगल पहले ही अपने यूजर्स को इस बारे में नोटिफिकेशन भेज रहा है और अकाउंट को एक्टिव रखने की अपील भी कर रहा है।

अपना Gmail अकाउंट कैसे बचाएं?

अगर आप चाहते हैं कि आपका Gmail अकाउंट डिलीट न हो, तो आपको कुछ आसान कदम उठाने होंगे:

  1. लॉगिन करें: सबसे पहले अपने Gmail अकाउंट में लॉगिन करें। ऐसा करने से आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
  2. मेल चेक करें: अपने Gmail पर आए हुए ईमेल को ओपन करें या किसी को मेल भेजें। इससे भी आपका अकाउंट एक्टिव बना रहेगा।
  3. Google सर्विसेज का इस्तेमाल करें: Google Photos, Google Drive जैसी सेवाओं का इस्तेमाल करें। इससे भी आपका Gmail अकाउंट एक्टिव रहेगा।
  4. YouTube का इस्तेमाल करें: अगर आप YouTube पर वीडियो देखते हैं, तो अपने Gmail अकाउंट से लॉगिन करें। यह भी आपके अकाउंट को सक्रिय रखने का एक तरीका है।
  5. Google सर्च का इस्तेमाल करें: अगर आप अपने Gmail अकाउंट से Google पर सर्च करते हैं, तो भी आपका अकाउंट एक्टिव माना जाएगा।
See also  इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए वरदान: जानें कैसे बनाएं अपना ब्रॉडकास्ट चैनल?

गूगल का क्या कहना है?

गूगल का कहना है कि वह ऐसे Gmail अकाउंट्स को डिलीट करेगा जो पिछले दो साल से इस्तेमाल नहीं किए गए हैं। अक्सर लोग कई अकाउंट बना लेते हैं, जिनमें से ज्यादातर का इस्तेमाल नहीं होता। इससे गूगल के सर्वर पर अनावश्यक डेटा जमा हो जाता है। इसे कम करने के लिए गूगल समय-समय पर इनएक्टिव अकाउंट्स को डिलीट करता रहता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित रहे, तो अभी से ही इसे एक्टिव रखना शुरू कर दें!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *