वाराणसी: शिवपुर थाना के तरना बाजार स्थित द्वारिका पुरी कालोनी निवासी शिक्षक दिव्यांशु मिश्रा से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय घर भेज दिया।
दिव्यांशु मंगलवार की सुबह कोचिंग पढ़ाकर घर लौट रहे थे। उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद फरार हो गए। भुक्तभोगी ने शिवपुर थाने पहुंचकर पुलिस को घटना से अवगत कराया।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।