सीरिया: 13 साल से बशर की सत्ता नहीं हिला पाए तब कैसे सिर्फ 13 दिन में कैसे पलटा खेल?
सीरिया: बशर अल असद के शासन का अंत हो गया है। यह पांच दशकों से सीरिया की सत्ता संभाल रहे असद परिवार के युग का अंत भी है। सीरिया के लोग और विद्रोही गुट बशर अल-असद की तानाशाही के खिलाफ पिछले 13 साल से जंग लड़ रहे थे। हालांकि असद इतने सालों तक डटे रहे। ऐसे में यह सवाल उठते हैं कि जिस शासन के खिलाफ विद्रोही गुट 13 साल से लड़ रहे थे अब उसे 13 दिनों से भी कम समय में कैसे खत्म कर दिया? विद्रोहियों की इस जीत के पीछे कई कारण हैं।
यह जाहिर है कि असद शासन अपने सबसे कमजोर दौर से गुजर रहा था। विद्रोहियों को यह बात पता थी। पिछले एक दशक में सीरियाई राष्ट्रपति ने अपने शासन में किसी भी बगावत का मुकाबला करने के लिए अपने प्रमुख साथियों रूस और ईरान की क्षमता का इस्तेमाल किया था। हालांकि इस वक्त रूस का पूरा ध्यान यूक्रेन पर है जिससे वह पिछले तीन साल से युद्ध में उलझा हुआ है। वहीं ईरान फिलहाल इजरायल से अलग-अल...