इंसानियत पर धब्बा सूडान गृहयुद्ध : लाचार मां एं कह रहीं- मेरे साथ जो करना है करो, बेटियों को छोड़ दो
खारटोम: 17 महीने से चल रहे निर्मम गृह युद्ध ने सूडान को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. सूडान की आर्मी अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी अर्द्धसैनिक बल रैपिड एक्शन फोर्सेज से संघर्ष में बुरी तरह उलझी हुई है. हाल में उसने राजधानी खार्तूम में अर्द्धसैनिक बल के ख़िलाफ़ बड़ा जवाबी अभियान शुरू किया है. सेना उन इलाक़ों पर हमले कर रही है जो रैपिड एक्शन फोर्सेज के कब्ज़े में हैं. हालांकि रैपिड एक्शन फोर्सेज का खार्तूम के ज़्यादातर इलाक़ों पर कब्ज़ा है.
आरएसएफ ने इस संघर्ष की शुरुआत में ही खार्तूम के बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया था, जबकि सेना नील नदी की दूसरी ओर बसे खार्तून से जुड़े शहर ओमडोरमैन पर काबिज है. लेकिन अब भी कई जगहें हैं, जहाँ से लोग दोनों ओर से आ-जा सकते हैं. आजकल वो इनका इस्तेमाल भी कर रहे हैं.
'' महिलाओं ने कहा कहाँ है ये दुनिया, आप लोग हमारी मदद क्यों नहीं करते"
सघर्षरत इलाकों से महिला...