रेल प्रशासन द्वारा काशी में आयोजित काशी तमिल संगमम 4.0 में आने वाले अतिथियों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में 02 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 06001 कन्याकुमारी–बनारस विशेष ट्रेन से 268 तमिल अतिथि बनारस स्टेशन पहुंचे।
स्टेशन पर आगमन पर यात्रियों का भव्य स्वागत सदस्य विधान परिषद एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हंसराज विश्वकर्मा, विशिष्टजन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तथा वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। अतिथियों ने काशी पहुंचने पर विशेष उत्साह और हर्ष व्यक्त किया।
काशी तमिल संगमम, जो 19 दिसम्बर 2025 तक अनवरत चलेगा, के अंतर्गत तमिलनाडु से कलाकारों, छात्रों, साहित्यकारों व कामगारों के कई दल वाराणसी भ्रमण के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। पहला दल मंगलवार सुबह 04:45 बजे बनारस स्टेशन पहुंचा, जहां उनका पारंपरिक और भव्य तरीके से स्वागत किया गया।
इसी क्रम में, आज 03 दिसम्बर 2025 (बुधवार रात) को गाड़ी संख्या 06003 चेन्नई सेंट्रल–बनारस एक्सप्रेस से 216 यात्रियों का दल बनारस पहुंचेगा। इन अतिथियों के स्वागत की तैयारी जनप्रतिनिधियों और मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी भव्यता से की गई है।
उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी तमिल संगमम का उद्घाटन किया था। इसके बाद से यह सांस्कृतिक सेतु लगातार मजबूत होता जा रहा है, और इस वर्ष इसका चौथा संस्करण अत्यंत भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है।









