अवसरों की धरती: भारत की नई पहचान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज का भारत अवसरों की धरती है। उन्होंने बताया कि अब भारत अवसरों का सिर्फ इंतजार नहीं करता, बल्कि खुद अवसरों का निर्माण कर रहा है। यह बात उन्होंने न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिज़ियम में भारतीय समुदाय के बीच कही।

मेट्रो नेटवर्क का तेजी से विस्तार


उन्होंने बताया कि 2014 में भारत के सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी, लेकिन आज 23 शहरों में मेट्रो दौड़ रही है। आज भारत के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है, और इसका लगातार विस्तार हो रहा है। यह दिखाता है कि देश तेजी से प्रगति कर रहा है।

ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी में क्रांति


प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 2014 में भारत की 100 से भी कम ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी थी, लेकिन आज 2 लाख से ज्यादा पंचायतों में यह सुविधा उपलब्ध है। जो काम पहले सालों में होता था, वह अब महीनों में पूरा हो रहा है। यह बदलाव भारत की बदलती कार्यशैली का प्रतीक है।

5G से 6G तक: नई तकनीक की ओर बढ़ता भारत


मोदी ने कहा कि भारत का 5G बाजार अब अमेरिका से भी बड़ा है, और यह दो साल के भीतर संभव हुआ है। अब देश मेड-इन-इंडिया 6G पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि एक समय था जब हम मोबाइल आयातक थे, लेकिन आज हम मोबाइल निर्यातक बन गए हैं।

सेमिकंडक्टर में भारत की छलांग


प्रधानमंत्री ने कहा कि सेमिकंडक्टर सेक्टर को भी भारत की तेज विकास की नींव बना दिया गया है। जल्द ही आप अमेरिका में भी मेड-इन-इंडिया चिप्स देखेंगे। यह छोटी सी चिप भारत को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ‘मोदी की गारंटी’ कहा और कहा कि भारत अब रुकने वाला नहीं है, बल्कि दुनिया में नई व्यवस्थाओं का निर्माण कर रहा है।

See also  क्या है BRICS Summit, कैसे काम करता है? भारत के दबदबे से पश्चिमी देशों की तिरछी नजर और चीन संग खींचतान का क्‍या है कनेक्‍शन

भारत की यह उड़ान अब थमने वाली नहीं है और दुनिया भर में ‘मेड इन इंडिया’ का डंका बजने वाला है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *