चंदौली: जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को 150 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 29 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है।
कैसे पकड़े गए तस्कर?
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वाराणसी से बिहार ले जाने के लिए बड़ी खेप जा रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक को रोका। जांच में पाया गया कि ट्रक में ऊपर से नारियल लदा हुआ था, जिसके नीचे बोरियों में अवैध गांजा छिपाकर रखा गया था। बरामदगी में कुल 149 किलो गांजा जिसकी कीमत करीब 29 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।