Varanasi: कैंट रेलवे स्टेशन पर ‘रेल चौपाल’ का आयोजन, स्वच्छता के विशेष अभियान में अधिकारियों ने यात्रियों का लिया सुझाव

Varanasi: कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान 4.0 के परिप्रेक्ष्य में मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा की अध्यक्षता में “रेल चौपाल” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक, अपर मण्डल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी तथा स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने रेल यात्रियों से स्वच्छता के विषय में सीधा संवाद किया।

इस दौरान यात्रियों से स्वच्छता के बारे में उनके सुझाव मांगे गए। जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यात्रियों ने स्वच्छता को और अधिक बेहतर बनाने के विषय पर अपने मूल्यवान और उपयोगी सुझाव प्रदान किये।

चौपाल में यात्रियों से स्टेशनों तथा ट्रेनों पर स्वच्छता संबंधी फीडबैक लिया गया और उनकी समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की गई। इस चौपाल में अधिकतर यात्रियों ने मण्डल रेल प्रबंधक से उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों तथा गतिविधियों की उन्मुक्त रूप से सराहना करते हुए प्रशंसा की। रेल चौपाल के दौरान उपस्थित रेल यात्रियों ने वाराणसी जं. स्टेशन पर आनेजाने वाली रेल यात्रा को और अधिक आनंददायक एवं मनोरंजक बनाने की दिशा में भी अपने विचार प्रकट करते हुए बहुमूल्य सुझाव दिए।

मण्डल रेल प्रबंधक ने यात्रियों द्वारा दिए गए फीडबैक और सुझावों से अवगत होते हुए इन सुझावों एवं विचारों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करके लागू करने का आश्वासन दिया। चौपाल में मण्डल रेल प्रबंधक ने यात्रियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं का तत्काल निवारण करने की बात कही तथा जानकारी प्रदान की कि मण्डल द्वारा बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने तथा स्वच्छता की गुणवत्ता में निरंतर सुधार करते रहने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ किया जा रहा है।

See also  Varanasi: राहुल गांधी के खिलाफ वाद की एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी सुनवाई, अमेरिका में सिखों को लेकर दिए गए बयान का मामला

रेल चौपाल के इस आयोजन में नगर की प्रमुख मीडिया संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने अवगत कराया कि स्वच्छता के इस विशेष अभियान में एक सुनियोजित नीति पर अमल करते हुए क्रमबद्ध रूप से इस आयोजन के अंतर्गत गंदे स्थानों को चिन्हित करके उनकी साफ-सफाई की गई। स्टेशनों पर रेल चौपालों का आयोजन किया गया, मण्डल के सभी छोटे बड़े स्टेशनों तथा गाड़ियों पर व्यापक रूप से स्वच्छता कार्य, स्वच्छता सम्बन्धी शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया, सोशल मीडिया, ट्विटर (x) तथा प्रिन्ट मीडिया द्वारा यात्रियों एवं आमजन को इस अभियान से जोड़ते हुए जागरूक किया गया।

मण्डल पर समाधान कैंप का आयोजन करके यात्रियों एवं आमजन को UTS On Mobile App के विषय में जानकारी देने का कार्य किया जा रहा है तथा मण्डल के 97 स्टेशनों पर QR Code द्वारा भुगतान करने की सुविधा प्रदान करने का कार्य आरंभ हो चुका है। साथ ही इस अभियान के तहत कूड़ा संग्रह एवं इसका निस्तारण, अपशिष्ट की रीसाईकिलिंग,नों यूज़ ऑफ सिंगल प्लास्टिक, वेस्ट पदार्थों से उपयोगी वस्तुएं बनाना जैसे अनेक कार्यकलापों तथा गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *