लक्ष्मी जी नाराज दिवाली का त्योहार कमल रोशनी मिठाई और खुशी का ही प्रत्येक नहीं होता है बल्कि इसे सुख समृद्धि और धान की देवी लक्ष्मी जी के आने का पर्व भी आप लोग मानते हैं हर साल आप लोग अपने घर को साफ सुथरा करते हैं और सजाते हैं ताकि देवी लक्ष्मी खुश होकर के आपके घर में वास करें लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर में साफ सफाई के समय में कुछ खास चीज घर से हटा देनी चाहिए यह उतना ही जरूरी है ऐसा माना जाता है कि कुछ वास्तु घर में ऐसी चीज होती है जो की गलत ऊर्जा लाती है जिससे कि देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आपके घर में धान की भी कमी हो सकती है
इन वस्तुओं में टूटे हुए बर्तन, पुराने कपड़े और खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान और सूखे हुए फूल कुछ भी शामिल हो सकता है इसमें इन चीजों को आप घर से बाहर करें क्योंकि अगर आप इन सब चीजों को घर से बाहर करेंगे तभी आपके घर में अच्छे ऊर्जा का संचार हो सकता है बल्कि माता लक्ष्मी खुश होकर के आपके घर में बात कर सकते हैं स्थाई रूप से दिवाली से पहले आप इन सभी चीजों को हटा करके आप अपने घर में सुख समृद्धि और शांति का माहौल भी बना सकते हैं जिससे कि पूरे साल आपके घर में खुशहाली बनी रहेगी।
1. दिवाली: लक्ष्मी जी का स्वागत और सुख-समृद्धि का प्रतीक
दिवाली को लेकर के या मान्यता की इस दिन धन की जो देवी होती है माता लक्ष्मी वह धरती पर आती है और उन सभी घर में वास करती हैं जहां की स्वच्छ और साफ सुथरा और अच्छी ऊर्जा से भरा होता है दिवाली का यह जो त्यौहार है सिर्फ रोशनी और खुशियों का ही प्रतीक नहीं है बल्कि यह तो नई शुरुआत है और गलत ऊर्जा को बाहर हटाने का भी अवसर है हर साल या जो दिवाली का त्यौहार है वह कार्तिक मां की अमावस्या को ही मनाया जाता है यह पर्व सुख समृद्धि और धन-धान्य की कामना के लिए आप मानते हैं।
महालक्ष्मी जी के स्वागत के लिए आप सबको अपना घर साफ करना बहुत ही जरूरी है बल्कि आपके घर में जितने भी मौजूद कुछ खास वास्तु है उसको भी हटाना बहुत ही जरूरी है जो कि आपके घर में गलत ऊर्जा को फैला देता है और आपकी जो आर्थिक स्थिति है उन सभी समस्याओं को जन्म दे देता है और इस वजह से आपको बहुत परेशानी भी होती है।
2. घर से बाहर करें टूटे-फूटे सामान
टूटे हुए बर्तन, फर्नीचर और वस्त्र
दिवाली से पहले आपके घर में जो भी टूटा फूटा सामान घर में पड़ा हुआ है उसको हटा देना ही आपके लिए बहुत जरूरी है चाहे वह टूटा हुआ बर्तन हो या फिर फर्नीचर हो कोई भी टूटा हुआ वस्तु आपके घर में नहीं रखता है इसे गलत ऊर्जा घर में फैला है यह गलत ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है यह मानता है कि टूटा हुआ अगर कोई भी चीज है तो दरिद्रता आपके घर में वास कर सकती है।
अगर आपके घर में कोई भी टूटा हुआ बर्तन जैसे की गिलास, कटोरी या प्लेट तो आप उसे दिवाली से पहले ही बाहर कर दे ऐसे सामान को आप बिल्कुल भी अपने घर में ना रखें अगर आपके घर में ऐसा सामान है तो आपको पैसों की दिक्कत हो सकती है कमी हो सकती है और मानसिक तनाव है वह भी बढ़ सकता है फर्नीचर जैसे कि टूटा हुआ कुर्सी, टेबल या फिर अलमारी भी घर में अच्छी ऊर्जा को नष्ट कर देता है इसीलिए आप इनसे छुटकारा पाल तो ही अच्छा है।
3. पुराने और बेकार कपड़ों का दान करें
पुराने कपड़े और धूलभरे सामान
अक्सर आप लोग पुराने कपड़े बहुत ज्यादा टाइम तक अपने घर में रखते हैं लेकिन हां आप इन्हें इस्तेमाल में नहीं लाते हैं तो आप ऐसे कपड़ों को और अन्य कोई भी बेकार सामान आप दिवाली से पहले ही अपने घर से बाहर कर दीजिए पुराने कपड़े और धूल भर सामान घर में मत रखिए इसे गलत ऊर्जा का संचार होता है।
ध्यान में रखिएगा कि अगर आप किसी कपड़ों को 1 साल से नहीं पहन रहे हैं तो आप उसे अब दान कर दे तो ही अच्छा है या एक सकारात्मक कदम है जिससे कि आपके घर में माता लक्ष्मी जी का वास हो सकता है।
4. सूखे फूलों को हटाएं
फूलों की ताजगी से आएगी सकारात्मक ऊर्जा
घर में ताजे फूल अगर है तो यह सौभाग्य और अच्छी ऊर्जा का प्रतीक है लेकिन अगर आपके घर में सूखे हुए या फिर मुरझाए हुए फूल है तो वह बहुत ही अशुभ है दिवाली से पहले ही आप अपने घर में जो भी सूखे हुए फूल रखे हैं आप उसे तुरंत फेंक दें उनकी जगह आप नए फूल लगा दे ताजे फूल न केवल वातावरण को खुशबूदार और सुंदर बनाता है बल्कि इससे आपके घर में अच्छी ऊर्जा का भी संचार होता है।
मंदिर में या फिर किसी भी पूजा के स्थान पर सूखे हुए फूल को रखना बिल्कुल भी नहीं चाहिए इसलिए उनकी जगह आप ताजे फूल चढ़ाए और देवी देवताओं को खुश करें।
5. काले रंग की वस्तुएं न रखें घर में
काले रंग से बचें
काला रंग जो होता है एक सर गलत ऊर्जा और अशुभ का प्रतीक मानते हैं दिवाली के इस अवसर पर आप घर में काले रंग की वस्तु को न रखें क्योंकि यह बहुत ही अशुभ माना जाता है यह शुभ नहीं माना जाता है ऐसे में आपको काले रंग का कपड़ा भी नहीं पहनना चाहिए ना कोई भी सजावट की वस्तु रखनी चाहिए और अन्य कोई भी काले रंग का सामान नहीं होना चाहिए अगर है तो आप उसे घर से बाहर निकाल कर फेंक दे।
यहां तक कि अगर आपके घर में काले रंग का दरवाजा या फिर खिड़की पर काला पर्दा लगा हुआ है तो उससे भी आप हटा दें और उनकी जगह पर आप हल्के रंग के पर्दे कभी इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आपके घर में अच्छी ऊर्जा का संचार हो सके।
6. पुरानी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं से छुटकारा पाएं
खराब और पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
आज के समय में आप सभी के घर में कई इलेक्ट्रॉनिक चीज भी होंगे लेकिन कई बार यह खराब भी हो जाता है या फिर पुराना हो जाता है फिर भी हम इन्हें वैसे के वैसे ही आप अपने घर में रहने देते हैं जो अभी पुराना और खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान है वह गलत ऊर्जा का वजह बन सकता है तो दिवाली से पहले ही आप अपने घर में जो भी पड़ा हुआ बेकार इलेक्ट्रॉनिक सामान है उसको हटा दे यह बहुत जरूरी है इससे न केवल घर की सफाई होगी आपकी बल्कि इससे अच्छी ऊर्जा का भी संचार घर में बढ़ेगा।
अगर आप अपने घर में पुराने मोबाइल टीवी फ्रिज या कोई भी खराब इलेक्ट्रॉनिक रखे हैं तो आप उन्हें या तो ठीक करवा लीजिए या फिर घर से हटा दीजिए क्योंकि इनकी जरूरत घर में नहीं है।
7. मंदिर और पूजा स्थल को रखें स्वच्छ
मंदिर की सफाई और पूजा सामग्री
दिवाली के अवसर पर माता लक्ष्मी जी की पूजा के लिए आप के घर का मंदिर स्वच्छ होना बहुत ही जरूरी है मंदिर में जो भी जमा हुआ धूल है बेकार हो गया पूजा सामान है और टूटा फूटा मूर्ति है तो आप दिवाली से पहले उसे साफ कर दे वरना केवल धार्मिक के नजरिए से जरूरी है बल्कि यह स्वच्छता और अच्छी ऊर्जा का भी प्रतीक माना गया है।
पूजा के समय में गायत्री मंत्र और लक्ष्मी मंत्र का भी जब करें आप जिससे कि आपको मानसिक शांति मिलेगा और आपके घर में सुख समृद्धि का प्रवाह जो है वह बढ़ेगा।
8. दीपक जलाने से बढ़ेगी सकारात्मकता
प्रकाश से नकारात्मकता को दूर करें
दिवाली का असली महत्व तो रोशनी और प्रकाश में है इस दिन दीप जलाने से आपके घर का हर एक कोना जो है अच्छे ऊर्जा से फैल जाता है वीडियो का जो प्रकाश है वह गलत ऊर्जा को खत्म कर देता है और आपके घर में सुख शांति और धन का आगमन भी कर देगा इस दिन आप अपने घर के जो प्रथम द्वार है वहां पर एक दीपक जरूर जलाएं और अंदर के हर एक कमरे में भी एक-एक करके दीपक को रखें।
रोशनी से भरा यह त्यौहार जितना ही अधिक दीप माला सजाया जाता है उतना ही अच्छा ऊर्जा का प्रवाह होता है और जितने भी गलत ऊर्जा होती है वह सब नष्ट हो जाती है।
9. घर में खुशबू और ताजगी बनाए रखें
धूप और सुगंधित वस्तुओं का प्रयोग
दिवाली के दिन आप घर में धूप अगरबत्ती और सुगंधित वाले मोमबत्ती का भी इस्तेमाल करें यह सब चीज बहुत जल्दी है इससे घर का जो वातावरण है वह न केवल सुगंधित रहेगा बल्कि अच्छा ऊर्जा कभी प्रभाव होगा ऐसा माना जाता है कि खुशबू से देवी लक्ष्मी जो है वह बहुत ही खुश हो जाती हैं और इससे आपके घर में सुख समृद्धि का भी वास होने लगता है।
इसीलिए दिवाली पर खास रूप से आप अपने घर में धूप और अगरबत्ती को जलाएं ताकि आपके घर में लक्ष्मी जी का स्वागत हो सके और आपके घर में पैसे की कमी बिल्कुल भी ना हो।
10. दिवाली की साफ-सफाई का महत्व
साफ-सुथरे घर में लक्ष्मी जी का वास
दिवाली के पहले आप अपने घर की साफ सफाई करें क्योंकि यह बहुत ही खास महत्व रखता है इसे केवल एक परंपरा के रूप में ही नहीं देखा जाता बल्कि या एक वैज्ञानिक नजरिए से भी सही है घर में जितना भी जमा हुआ धूल मिट्टी और बेकार सामान पड़ा हुआ है उसे गलत ऊर्जा बढ़ता है जैसे कि आपके घर में मानसिक तनाव बीमारी या फिर कोई भी दिक्कत आ सकती है।
दिवाली के पहले ही आप अपने घर के हर एक कोने को अच्छे से साफ कर ले खासतौर पर पूजा का जो स्थान है रसोई घर और दरवाजे पर साफ सफाई से आपके घर में ताजगी आती है और अच्छी ऊर्जा का भी प्रवाह बढ़ता है।









