बारकोड सिस्टम के विरोध में धरना दे रहे ई-रिक्शा चालकों को पुलिस ने हटाया, हुई नोकझोंक
वाराणसी: शहर में पिछले कई दिनों से पुलिस-प्रशासन और ई-रिक्शा चालकों के बीच नोकझोंक चल रहा है. लेकिन ई-रिक्शा चालक अपनी मांगों को लेकर पीछे नहीं हट रहे है. इसी बीच ई-रिक्शा चालकों ने कथित तौर पर मंगलवार को हड़ताल और चक्का जाम का आहवान किया था। जिसकी भनक प्रशासनिक अधिकारियों को लगते ही पुलिस ने मंगलवार तड़के सुबह ई-रिक्शा यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण काशी को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद ई-रिक्शा आक्रोशित हो गये।
ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि पुलिस प्रशासन के नये बारकोड सिस्टम से हमारी कमाई खत्म हो जाएगी। पिछले कई दिनों से हम धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। लेकिन हमारी किसी पुलिस के अधिकारी ने एक न सुनी। कहा कि पुलिस ने जो हमारे लिए दायरा तय किया है, उससे हमारे रोजी रोटी पर संकट आएगा। शहर भर में अधिकतर ई-रिक्शा चालकों ने अपनी गाड़ी फाइनेंस कराई है। ऐसे में लोन की किश्त तो छोड़िये, हमारे...