कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। चेन्नई में हुए पहले टेस्ट में 280 रनों से शानदार जीत हासिल कर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया की नजरें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।
पिच के मुताबिक प्लेइंग इलेवन में बदलाव
कहा जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा पिच की परिस्थितियों को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। कानपुर की पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है, ऐसे में संभावना है कि रोहित तेज गेंदबाज की जगह एक अतिरिक्त स्पिनर को मौका दे सकते हैं। मोहम्मद सिराज या आकाशदीप में से किसी एक को आराम देकर, कुलदीप यादव या अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है।
कानपुर की पिच का रिकॉर्ड
ग्रीन पार्क की पिच के आंकड़े देखें तो यहां अब तक कुल 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें कुल 616 विकेट गिरे हैं। इनमें से 346 विकेट स्पिनर्स ने और 260 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। 1 जनवरी 2000 के बाद से इस मैदान पर 5 टेस्ट मैचों में कुल 153 विकेट गिरे हैं, जिसमें 97 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए हैं।
तीन स्पिनर्स उतारने की संभावना
इन आंकड़ों को देखते हुए रोहित शर्मा तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकते हैं। ऐसे में एक तेज गेंदबाज का बाहर होना तय माना जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित कुलदीप यादव को मौका देंगे या अक्षर पटेल को। यह तो मैच के दिन ही साफ होगा।
क्या करेगी टीम इंडिया?
भारत के पास इस समय बेहतरीन स्पिनर्स हैं और कानपुर की पिच को देखते हुए यह फैसला लेना आसान नहीं होगा कि किसे चुना जाए। लेकिन इतना तय है कि टीम इंडिया का लक्ष्य इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना है। अब देखना होगा कि रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट क्या फैसला लेते हैं।