Search
Close this search box.

महाकुंभ के दौरान काशी में 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना, पुलिस कमिश्नर ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की बनाई रणनीति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आगामी महाकुंभ 2025 के मद्देनजर सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना

महाकुंभ 2025 में वाराणसी में करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी योजना तैयार कर समयबद्ध तरीके से लागू करने पर जोर दिया गया।

पर्यटक पुलिस करेगी गाइड का कार्य

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पर्यटक पुलिस तैनात की जाएगी। यह पुलिस कर्मी श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करने के साथ-साथ उन्हें आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा, वाराणसी में “खोया-पाया केंद्र” की स्थापना प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और मंदिरों पर की जाएगी, ताकि भीड़भाड़ में बिछड़े लोगों को सहायता मिल सके।

विशेष सुविधाएं और चौकियों की स्थापना

सभी प्रमुख मार्गों पर हर पांच किलोमीटर की दूरी पर पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी। इन चौकियों पर महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात होंगे। साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और सामान्य दवाओं की सुविधा उपलब्ध होगी।

मंदिर कर्मियों के लिए प्रशिक्षण और सोशल मीडिया पर निगरानी

मंदिरों में श्रद्धालुओं से जुड़ने वाले कर्मियों को बेहतर व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर अफवाहों को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष सुरक्षा

महाकुंभ में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इन वर्गों की सुविधा और सुरक्षा के लिए अलग से योजना बनाई जा रही है।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

इस समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) एस. चिन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों को समय पर तैयारियां पूरी करने और महाकुंभ के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

और पढ़ें