नई दिल्ली: पूरे देश में पिछले कुछ समय से युवाओं की अचानक मौतों की घटनाएं चर्चा में हैं। जिम में वर्कआउट करते समय, डांस करते हुए या चलते-चलते गिरकर हो रही मौतों पर सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक सवाल उठने लगे थे कि कहीं यह सब कोविड-19 वैक्सीनेशन का दुष्परिणाम तो नहीं है। इन आशंकाओं पर अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और एम्स की साझा स्टडी ने स्पष्ट जवाब दे दिया है।
ICMR, एम्स और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) की स्टडी के अनुसार, कोविड वैक्सीन और अचानक हो रही मौतों के बीच कोई डायरेक्ट लिंक नहीं पाया गया है। यानी, जिन युवाओं की अचानक मौत हो रही है, उनकी वजह कोविड वैक्सीन नहीं है, बल्कि उनके पीछे अन्य कारण लाइफस्टाइल, पुरानी बीमारियाँ (कोमॉर्बिडिटीज), और अनदेखी स्वास्थ्य समस्याएं हैं।
क्या कहा स्टडी में?
स्टडी में पाया गया कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग में जो मौतें हुई हैं, उनका कोविड वैक्सीन से कोई संबंध नहीं। जिन लोगों में साइड इफेक्ट्स देखे गए, वे ज्यादातर पहले से किसी बीमारी जैसे हृदय रोग या डायबिटीज से ग्रस्त थे। कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण यह नहीं दर्शाता कि वैक्सीन की वजह से मौत हो रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ये मौतें ‘सडन कार्डियक अरेस्ट’ से हो रही हैं, जो वास्तव में “सडन” नहीं होतीं। हमारी बॉडी ऐसे संकेत पहले से देती है, सीने में दबाव या भारीपन, बार-बार सिरदर्द, थकान और सांस फूलना, स्ट्रेस और नींद की कमी, अक्सर लोग इन लक्षणों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं या सामान्य मानकर इलाज नहीं कराते।
कर्नाटक से उठा मामला, CM ने उठाए थे सवाल
इस मुद्दे को हवा तब मिली जब कर्नाटक के हासन जिले में एक महीने में 20 लोगों की अचानक मौत हुई। इस पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र की वैक्सीन नीति पर सवाल उठाया था और ICMR से जवाब मांगा था। इसी के बाद ये स्टडी सामने आई है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि लोगों को सावधान और जागरूक रहने की जरूरत है। वार्षिक हेल्थ चेकअप, ECG, BP, शुगर टेस्ट जैसे नियमित जांच जरूरी हैं। स्ट्रेस को कम करना, नींद पूरी करना, और हार्ट हेल्थ पर ध्यान देना आज के समय की मांग है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।