मीरजापुर: ग्राम अघौली के प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं के उत्थान हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन
मीरजापुर: माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त सहयोग से उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्र के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विकास खण्ड सीटी ग्राम अघौली प्राथमिक विद्यालय अघौली के प्रागंण में महिलाओं के हितार्थ अधिकार एवं संरक्षण कानूनी विषयों पर विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएलएसए सचिव विनय आर्या, एवं उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी गणों ने किया।
डीएलएसए सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश श्री विनय आर्या ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्री, एएनएम, आशा बहुएं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका महिला समूह एवं क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाओं बालिकओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि महिलाएं, माताएं, बहने परिवार की अग्रणी सदस्य होती है, उनके बगैर परिवार अधूरा है, उनका सम्मान करना चाहिए।
...