वाराणसी पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस और आप पर किया तीखा प्रहार
वाराणसी: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने वाराणसी में अपने दौरे के दौरान कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी। राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर पलटवार करते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं पर तीखा हमला बोला और भ्रष्टाचार, राजनीति में गिरते नैतिक स्तर और जनता से किए वादों को पूरा न करने जैसे मुद्दों को उठाया।
संजय सिंह पर किया तीखा प्रहार
मनोज तिवारी ने राज्यसभा में संजय सिंह द्वारा दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए उन्हें विवादों में घिरे और भ्रष्ट नेता करार दिया। उन्होंने कहा, "संजय सिंह और उनके नेता बड़े भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उनकी भाषा यह दिखाती है कि जब चोर पकड़ा जाता है, तो वह किस तरह तिलमिलाता है। ऐसे लोगों को जनता और कानून दोनों सजा देंगे।"
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी द्वारा संजय सिंह पर किए गए 100 करोड़ रुपये के मानहानि मुकदमे का जिक्र करते हुए तिवारी ने कहा कि य...