वाराणसी: धार्मिक और पर्यटन नगरी काशी में लगातार बढ़ रही भीड़ और ट्रैफिक दबाव को देखते हुए यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। शहर की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस को 225 पुलिसकर्मी अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराए गए हैं।
इनमें 4 ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई), 10 ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर (टीएसआई) शामिल हैं। इसके अलावा 51 पुरुष हैड कांस्टेबल और 13 महिला हैड कांस्टेबल को भी यातायात ड्यूटी में लगाया जाएगा। साथ ही 119 पुरुष कांस्टेबल और 30 महिला कांस्टेबल भी ट्रैफिक नियंत्रण में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
यातायात विभाग का मानना है कि अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती से त्योहारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और पर्यटक स्थलों पर ट्रैफिक व्यवस्था और सुचारू होगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।