VARANASI

Varanasi Weather : वाराणसी में बदला मौसम का मिजाज, 6 डिग्री लुड़का पारा, लोगों ने राहत की सांस
VARANASI

Varanasi Weather : वाराणसी में बदला मौसम का मिजाज, 6 डिग्री लुड़का पारा, लोगों ने राहत की सांस

वाराणसी: बुधवार से आसमान में छाए बादलों ने तीखी धूप से लोगों को राहत दिलाई। वहीं तापमान में भी 6 डिग्री की गिरावट आई है। इससे मौसम सुहाना हो गया। आने वाले दिनों में आसमान साफ होने के बाद तापमान बढ़ने के आसार हैं। उसके बाद तेजी से गर्मी बढ़ सकती है।  मार्च के महीने में गर्मी ने परेशान किया। तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था। हालांकि अप्रैल में थोड़ी राहत है। बुधवार को वाराणसी समेत आसपास के इलाके में बादल छाए रहे। इसकी वजह से तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।  न्यूनतम तापमान में भी मामूली कमी हुई। 0.5 डिग्री सेल्सियस कम होकर 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शाम तक शहर और गांव दोनों इलाकों में ठंडी हवाएं चलती रहीं। इससे मौसम सुहाना हो गया। वहीं सुबह और शाम के वक्त लोगों को सिहरन महसूस होने लगी। मौसम विश...
वाराणसी: रफ ड्राइविंग को लेकर मनबढ़ों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस 
Crime, TOP NEWS, VARANASI

वाराणसी: रफ ड्राइविंग को लेकर मनबढ़ों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस 

वाराणसी: लालपुर क्षेत्र में बुधवार देर रात फ्लिपकार्ट वेयरहाउस से लौट रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना लमही के पास हुई, जहां रफ ड्राइविंग को लेकर हुए विवाद के बाद हमलावरों ने फायरिंग कर दी।  तेवर निवासी निशांत सिंह, के मुंह में गोली लगी, लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए खुद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर इलाज शुरू कराया। भोर में उसके परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।  घटना की सूचना मिलते ही एसीपी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि सड़क पर रफ ड्राइविंग को लेकर कहासुनी हुई थी, जो बढ़कर झगड़े और फिर गोलीबारी में बदल गई। फिलहाल निशांत सिंह की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।...
वाराणसी: रमना प्लांट का निरीक्षण कर करें कार्रवाई, स्थानीय निवासियों की शिकायत पर एनजीटी ने लिया संज्ञान
TOP NEWS, VARANASI

वाराणसी: रमना प्लांट का निरीक्षण कर करें कार्रवाई, स्थानीय निवासियों की शिकायत पर एनजीटी ने लिया संज्ञान

वाराणसी: एनजीटी ने एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड द्वारा संचालित रमना प्लांट को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और निवासियों की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान सदस्य सचिव यूपीपीसीबी को निर्देश दिया गया कि वे तीन माह के भीतर प्लांट का निरीक्षण कर उपचारात्मक और दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। एनजीटी की प्रधान पीठ नई दिल्ली में हुई सुनवाई में चेयरपर्सन न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और विशेषज्ञ सदस्य डॉ. ए. सेंथिल वेल की दो सदस्यीय पीठ ने यह आदेश पारित किया। याचिकाकर्ता राकेश रंजन और राहुल प्रताप की ओर से अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने पक्ष रखा।  स्थानीय निवासियों ने याचिका में शिकायत की थी कि वेस्ट-टू-चारकोल प्लांट के कारण क्षेत्र में वायु और जल प्रदूषण, दुर्गंध, और पर्यावरणीय नियमों की अवहेलना हो रही है। आरोप है कि प्लांट की ओर से बफर जोन (सुरक्षा क्षेत्र) और ग्रीन बेल्ट भी नहीं बनाई गई, जिससे ...
काशी में बनेगा प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर, तीन मंजिला मंदिर में दिखेगा राम दरबार, सीएम योगी रखेंगे आधारशिला
VARANASI, TOP NEWS

काशी में बनेगा प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर, तीन मंजिला मंदिर में दिखेगा राम दरबार, सीएम योगी रखेंगे आधारशिला

वाराणसी: काशी में जल्द ही प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। यह मंदिर आठ हजार स्क्वायर फीट  क्षेत्र में बनेगा और इसकी आधारशिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा रखी जाएगी। तीन मंजिला इस मंदिर में रामदरबार दिखेगा। वहीं राधाकृष्ण, भगवान शंकर, मां दुर्गा और हनुमान जी  के विग्रह भी स्थापित होंगे। इसके अलावा, रामानंदाचार्य, अनंतानंदाचार्य और गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमाएं भी मंदिर परिसर में लगाई जाएंगी।  स्वामी वेदांती महाराज  ने जानकारी दी कि काशी के भेलूपुर क्षेत्र  में स्थित श्रीराम मंदिर का मूल निर्माण वर्ष 1398 में हुआ था, लेकिन मुगल शासक औरंगजेब ने इसे ध्वस्त कर दिया था। बाद में, सन् 1700 में सियाराम दास ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण कराया था। अब 325 वर्षों बाद  एक बार फिर इस ऐतिहासिक मंदिर का पुनर्निर्माण किया जा रहा है, जो सन् 2026 तक पूर्ण  हो जाएगा। इस मंदिर प...
वाराणसी: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 5 दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे काशी
VARANASI

वाराणसी: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 5 दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे काशी

वाराणसी: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 5 दिवसीय दौरे पर आज दोपहर बाद काशी पहुंचेंगे। इस दौरान संघ प्रमुख सिगरा स्थित संघ कार्यालय पर प्रवास करेंगे। वहीं संघ प्रमुख आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जानकारी के मुताबिक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शताब्दी वर्ष की तैयारी पर चर्चा करेंगे। संघ प्रमुख स्वयंसेवकों के साथ संवाद करेंगे। वहीं संघ प्रमुख काशी के प्रबुद्ध वर्ग से भेंट करेंगे। इस दौरान मोहन भागवत समाज के लिए संघ और क्या कर सकता है इसकी रूपरेखा तैयार होगी। मोहन भागवत बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन पूजन कर सकते हैं।...
राजातालाब: संगीतमयी श्री राम कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता
TOP NEWS, VARANASI

राजातालाब: संगीतमयी श्री राम कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता

राजातालाब: नगर पंचायत गंगापुर स्थित मां शीतला मंदिर के पास माता प्रसाद मेमोरियल गार्डन में संरक्षक संतोष कुमार सेठ व राजेश जैन की देखरेख में श्री राम कथा समिति गंगापुर द्वारा सत्यम सेठ की अध्यक्षता में आयोजित नवदिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा के पांचवें दिन अयोध्या धाम से आए व्यास सुखनंदन शरण जी महाराज द्वारा प्रभु श्री राम कथा में सीता स्वयंवर की कथा सुनकर लोग भाव विभोर हो गए। इस दौरान संरक्षक संतोष कुमार सेठ, राजेश जैन, अध्यक्ष सत्यम सेठ, उपाध्यक्ष कन्हैया लाल जैन, विनय सिंह कोषाध्यक्ष, मनीष कसौधन, रजत सिंह, संस्थापक दीनदयाल जैन, प्रबंधक घनश्याम जैन, हरे राम कसौधन, प्रदीप सिंह एडवोकेट इत्यादि सहयोगी गण उपस्थित रहे।...
“विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत विधायक सौरभ श्रीवास्तव घर-घर जाकर निभा रहे अपनी  जिम्मेदारी
TOP NEWS, VARANASI

“विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत विधायक सौरभ श्रीवास्तव घर-घर जाकर निभा रहे अपनी जिम्मेदारी

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने प्रतिदिन के "विधायक आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत कैन्ट मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लल्लापुरा वार्ड में घंटों घर-घर भ्रमण कर जनता-जनार्दन से सीधा संवाद किया, प्रदेश सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों पर तैयार पत्रक दिया और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। जनता से सीधी बात कर, उनकी समस्याओं को जाना और समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनता से संवाद के दौरान कहा, "भाजपा के प्रत्येक जनसेवक की प्राथमिकता जनकल्याण, जनसेवा और जनता की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान करना है। हमारा संकल्प है कि हर नागरिक को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनके जीवनस्तर में सुधार लाया जाए। यही कारण है कि भाजपा के हम सभी जनसेवक, सिर्फ चुनाव के दौरान नहीं, बल्कि प्रतिदिन जनता के बीच जाते हैं और उनकी समस्याओं की जानकार...
वाराणसी: नमो घाट पर जमीन धंसने से मचा हड़कंप
VARANASI

वाराणसी: नमो घाट पर जमीन धंसने से मचा हड़कंप

वाराणसी: काशी के सबसे प्रसिद्ध नमो घाट पर बुधवार की शाम जमीन धंसने से हड़कंप मच गया। जिस जगह पर जमीन धंसी वहां एक दुकानें भी लगी थी। जमीन के साथ दुकान भी एक तरफ लुढ़क गई। इससे दुकानदार और ग्राहक भाग खड़े हुए। अचानक हुए हादसे से अफरातफरी मच गई। फिलहाल वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने रस्सी की बैरिकेडिंग लगाकर लोगों का आना-जाना बंद कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही कार्यदायी संस्था और नगर निगम के अधिकारी भी घटना का जायजा लेने पहुंचे बताया जाता है कि जो हिस्सा धंसा है वह शाही नाले के ऊपर बना था। घाट के फेज दो के इस हिस्से के करीब पांच फीट गहराई में धंसने से पांच लोगों को हल्की चोटें आईं हैं। तीन ग्राहकों और दोनों स्टाफ के अचानक गड्ढे में गिरने से उनके पैरों में चोटें आईं। गुमटी के गड्ढे में जाने से उसमें रखा गैस सिलेंडर लीक करने लगा। इसके कारण वहां और भी दहशत हो गई। हालांकि मौके पर पहुं...
दुद्धी: 24 कुंडीय गायत्री कलश मंगल यात्रा में पहुंचे दर्जा प्राप्त मंत्री जीत सिंह खरवार, कल भव्य गायत्री महायज्ञ होगा संपन्न
VARANASI, TOP NEWS

दुद्धी: 24 कुंडीय गायत्री कलश मंगल यात्रा में पहुंचे दर्जा प्राप्त मंत्री जीत सिंह खरवार, कल भव्य गायत्री महायज्ञ होगा संपन्न

सोनभद्र: दुद्धी विकासखंड अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वाधान में प्रज्ञा मण्डल नगवा द्वारा आयोजित दिनांक 2 अप्रैल से 5 अप्रैल तक चार दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में प्रथम दिवस दिनांक 2 अप्रैल 2025 की भव्य 251 पीतांबर रंग से सुसज्जित मंगल कलश यात्रा में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त जीत सिंह खरवार व शक्ति स्वरूपा माताओं - बहनों, देवतुल्य भाई सैकड़ो की संख्या में गांधी मैदान पर प्रातः 24 कुंडी गायत्री महायज्ञशाला पहुँचे। भव्य अमृत कलश यात्रा में अक्षत, पुष्प, रोली व आम का पल्लव के सानिध्य में " आओ आओ सुहागन नार कलश सिर धारण करो " गीत गाते हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे जब सुधरेगा आदि 21वीं सदी उज्जवल भविष्य की परिकल्पना के साथ नगवा के गाँधी मैदान से जीवनदायनी कनहर नदी के तट पर वैदिक मंत्रोचरण के बीच कलश में देवी देवताओं के आह्वान से अभिसिंचित जल सिर पर ध...
गाजीपुर: मुख्यमंत्री आवास योजना में जिले को मिला पांचवां स्थान
VARANASI

गाजीपुर: मुख्यमंत्री आवास योजना में जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर: परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत प्रगति अर्जित करने में प्रदेश में पांचवे स्थान पर आया है, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद की रैकिंग 17वे स्थान है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया है कि जिलाधिकारी के विशेष मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर नें कुल 12276 आवासो के सापेक्ष 12151 आवासो की पूर्णता अर्जित कराकर 98.98 प्रतिशत प्रगति अर्जित की है तथा प्रदेश में 5वे स्थान पर है। जिलाधिकारी महोदया के विशेष प्रयास से जनपद की 1464 पति की मृत्यु की निराश्रित महिलाओं व 385 दिवांगजनो, 178 मुसहर व दैवीय आपदो से प्रभावित आवासविहीन परिवारो को वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवास आवंटित कराये गये थे, जिनमें 1931 आवास पूर्ण करा लिये गये है । इसके अतिरिक्त 715...