Search
Close this search box.

वाराणसी: विद्युत सामान्य ने यांत्रिक विभाग को पांच विकेट से हराकर दो अंक किए हासिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन तथा मंडल क्रीड़ा अधिकारी बालेन्द्र पॉल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे, लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही वाराणसी मंडल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का छठवां लीग मैच आज विद्युत सामान्य और यांत्रिक विभाग के बीच खेला गया।

यांत्रिक विभाग की पारी
विद्युत विभाग ने टॉस जीतकर यांत्रिक टीम को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। यांत्रिक विभाग ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए।
मुख्य प्रदर्शन—

  • आसिफ: 28 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के, 32 रन
  • विनीत रंजन (कोचिंग डिपो अधिकारी): 20 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का, 21 रन
  • विशाल सिंह: 27 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का, 19 रन
  • अनीस यादव: 8 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का, 18 रन

गेंदबाज़ी में विद्युत विभाग की ओर से—

  • नीरज: 4 ओवर, 20 रन, 2 विकेट
  • रोशन: 4 ओवर, 34 रन, 2 विकेट
  • रमेश, करन और अनिल: 1-1 विकेट

विद्युत विभाग की विजयी पारी
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत सामान्य टीम ने 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया और पूरे दो अंक हासिल किए।

मुख्य बल्लेबाजी प्रदर्शन—

  • अनिल यादव: 44 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के, 64 रन
  • नीरन: 28 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के, 36 रन
  • शक्तिकांत: 15 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का, 27 रन

यांत्रिक विभाग की ओर से—

  • प्रशांत श्रीवास्तव: 3.5 ओवर, 18 रन, 2 विकेट
  • मुकेश, ऋषभ और विनीत: 1-1 विकेट

मैन ऑफ द मैच
विद्युत विभाग के अनिल यादव को शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी प्रमोद राय द्वारा प्रदान किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें