पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय का 19वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह धूमधाम से संपन्न
वाराणसी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय का उन्नीसवां वार्षिक क्रीड़ा समारोह अग्रसेन महिला महाविद्यालय की डॉ मृदुला व्यास के आतिथ्य में धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। क्रीड़ा समारोह के पहले दिन डॉ व्यास से क्रीड़ा ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूर्व क्रीड़ा कप्तान ने मशाल लेकर क्रीड़ांगन का चक्रमण किया।
इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न पिरामिड बनाकर दर्शकों का मन मोह लिया। गंगा यमुना और सरस्वती छात्र कुंजों ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि डॉ मृदुला व्यास ने संबोधित करते हुए बताया कि आज खेल के क्षेत्र में रोजगार की तमाम संभावनाएं सृजित हुईं हैं, छात्राएं अपने उत्तम प्रयास से उन्हें प्राप्त कर सकती हैं।
महाविद्यालय की प्रचार्या प्रो सुधा पाण्डेय ने बताया कि खेल हमें अनुशासित करता है, खेल से आत्मविश्वास, स्वानुशासन, और नेतृत्व की क्षमता में वृद्धि होती है। क्र...