Young India

दुद्धी: रामलीला मैदान में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
Sports, Young India

दुद्धी: रामलीला मैदान में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

दुद्धी: उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल योजना के तहत खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज दुद्धी के रामलीला मैदान में हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रंजन चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग की दौड़ शुरू कराकर प्रतियोगिता का आगाज किया। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेलों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहा। प्रतियोगिता के परिणाम गोला प्रक्षेप सीनियर वर्ग जितेंद्र अग्रहरी ने पहला स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग प्रथम पवन कुमार दूसरे संदीप कुमार और तीसरे नंबर पर संदीप रहे। इसके साथ ही 400 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग प्रथम विशाल कुमार दूसरे जयप्रकाश तीसरे अंकित वहीँ 100 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग प्रथम पिंकी कुमारी दूसरी छाया और तीसरे नंबर पर निर्मला रही। प्रतियो...
Lucknow: चुनावी दंगल में टकराएंगे योगी-अखिलेश, यूपी में 10 असेंबली सीटों पर उपचुनाव की घोषणा आज
Young India, Politics

Lucknow: चुनावी दंगल में टकराएंगे योगी-अखिलेश, यूपी में 10 असेंबली सीटों पर उपचुनाव की घोषणा आज

Lucknow: सीएम योगी और अखिलेश की परीक्षा की घड़ी फिर आ गई है। यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है। चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि इसके साथ ही अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है। इससे पहले भी हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव के साथ ही उपचुनाव करने की बात सामने आई थी। यूपी में मिल्कीपुर, कटेहरी, सीसामऊ, कुंदरकी, करहल, गाजियाबाद, मीरापुर, फूलपुर, मझवां और खैर विधानसभा की दस सीटों पर उपचुनाव होना है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुके हैं। वहीं भाजपा ने 9 सीटों को अपने पास रखा है और एक सीट रालोद को दी है। बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों ...
वाराणसी : जनपद के दो खिलाड़िओं को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, परिवार में खुशी की लहर
VARANASI, Sports, Young India

वाराणसी : जनपद के दो खिलाड़िओं को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, परिवार में खुशी की लहर

वाराणसी : फुटबॉल में नाम रोशन करने वाले दो खिलाड़िओं को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। कोच भैरव दत्त ने बताया की दोनों खिलाड़ी बहुत मेहनती है, शिवम पटेल को डॉ. बीसी राय ट्रॉफी में यूपी को चैम्पियन बनाने के लिए पचास हज़ार और अभिषेक को सुब्रतो कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए चालीस हज़ार की राशि मिली है। बता दें की, शिवम अब तक चार राष्ट्रीय और साथ प्रदेशीय मैच खेल चुके है। यूपी टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी शिवम ने छः मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। जलाली पट्टी नई बस्ती निवासी शिवम ने बताया की फाइनल में यूपी ने पश्चिम बंगाल को हराया। सात बहन एक भाई में शिवम सबसे छोटे है और 11वीं के छात्र है। शिवम स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ में पढ़ रहे है और वही पर खेल सम्बंधित बारीकियां सिख रहे है। वहीं कंदवा निवासी अभिषेक पटेल को बेस्ट प्लेयर आवार्ड से सम्मानित किया गया है। अभिषेक पटेल 2018 से खेल रहे ...
वाराणसी : कैंट-लंका मार्ग 18 मीटर और रथयात्रा-भेलूपुर मार्ग 12 मीटर तक किया जायेगा चौड़ा, सुचारु होगा यातायात 
Young India

वाराणसी : कैंट-लंका मार्ग 18 मीटर और रथयात्रा-भेलूपुर मार्ग 12 मीटर तक किया जायेगा चौड़ा, सुचारु होगा यातायात 

वाराणसी: वीडीए ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्लान तैयार किया है. विकास प्राधिकरण की महायोजना के अनुसार कैंट-लंका मार्ग पर संकरी सड़क को 18 मीटर तथा रथयात्रा से कमच्छा भेलूपुर पावर हाउस तक की सड़क की 12 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में इसको लेकर मंथन किया गया। बता दें की विकास प्राधिकरण की महायोजना के अनुसार मार्ग पर बीएचयू का शिक्षा संकाय, सीएचएस ब्वायज स्कूल और भेलूपुर पावर हाउस है। सभी संस्थानों से बातकर उनकी चहारदीवारी को पीछे करने पर सहमति बन चुकी है। इसके लिए संपत्तियों के आंकलन के साथ ही ड्राइंग डिजाइन का काम फाइनल करने के बाद सड़क को चौड़ा किया जाएगा। ...
वाराणसी: छात्र संघ बहाली को लेकर जिला मुख्यालय मेन गेट पर लेट गए छात्र
VARANASI, Young India

वाराणसी: छात्र संघ बहाली को लेकर जिला मुख्यालय मेन गेट पर लेट गए छात्र

वाराणसी: छात्र संघ बहाली को लेकर जिला मुख्यालय पर छात्रों और नौजवानों ने धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में छात्रों ने अपनी समस्याओं, अधिकारों, छात्रवृत्ति में घोटालों और आरक्षण के मुद्दे पर अपनी मांगों को प्रशासन के सामने रखा. वहीं समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन भी छात्रों के साथ मिलकर आवाज उठाई. छात्रों ने छात्र संघ की बहाली की मांग के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ़ नारेबाजी की, जब पुलिस ने उन्हें कलेक्टर परिषद में घुसने से रोका, तो छात्रों ने गेट पर ही धरना देने का निर्णय लिया और जमीन पर लेट गए. इसके बाद क्षेत्राधिकार कैंट से राज्यपाल को संबंधित ज्ञापन लिया गया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ. पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार यादव ने कहा, "छात्रों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है, चाहे वह छात्रवृत्ति, फीस वृद्धि या रोजगार के मुद्दे हों. सरकार छात्रों के खिलाफ़ न...
गाज़ीपुर में होगा बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, 26 को ट्रायल
Sports, Young India

गाज़ीपुर में होगा बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, 26 को ट्रायल

 गाजीपुर: जिला कबड्डी संघ समन्वय एवं जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में सब जूनियर बालिका कबड्डी का जिला स्तरीय ट्रायल्स 26 को 10.00 बजे से नेहरु स्टेडियम गोरा बाजार गाजीपुर के प्रांगण में होगा। वहीं ट्रायल में पास हुई बालिका का प्रवेश निशुल्क होगा। जिसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गयी है. क्रिड़ा अधिकारी अरविन्द यादव ने बताया है कि इच्छुक बालिका अपनी प्रविष्टि तय दिनांक को प्रातः 09.30 बजे तक दे सकती है. इसके साथ ही पात्रता प्रमाण पत्र फोटोयुक्त व प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। विशेष जानकारी के लिए कबड्डी कोच से संपर्क कर सकते है. प्रवेश निःशुल्क होगा। सब जूनियर बालिकाओं की आयु 31 दिसम्बर 2024 को 16 वर्ष और वजन 55 किग्रा या उससे कम होना चाहिए।             ...
‘कितना भी झूठ फैला लो’ आरक्षण पर आंच नहीं आने देंगे : राहुल गांधी
Young India, Auto World

‘कितना भी झूठ फैला लो’ आरक्षण पर आंच नहीं आने देंगे : राहुल गांधी

नई दिल्ली: नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण पर उनके बयान को लेकर हो रही अलोचनाओं के बीच आज कहा कि बहुजन विरोधी भाजपा चाहे कितना भी झूठ फैला ले- हम आरक्षण पर आंच तक नहीं आने देंगे। कांग्रेस सांसद ने हाल ही में अमेरिका में आरक्षण पर एक बयान दिया था। जिसे लेकर भाजपा लगातार इसे मुद्दा बना रही है और कांग्रेस को आरक्षण विरोधी बता रही है. ऐसे में आज 'एक्स' पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि हम आरक्षण पर आंच तक नहीं आने देंगे। विस्तृत जातिगत जनगणना और आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटाकर हर वर्ग को उनका हक़, हिस्सेदारी और न्याय मिलने तक हम रुकेंगे नहीं। जाति जनगणना भविष्य का आधार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 'जाति जनगणना' बोलने तक से डरते हैं। वे नहीं चाहते हैं कि बहुजनों को उनका हक़ मिले। “मेरे लिए यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बहुजनों को न्याय दिलाना ही म...
वाराणसी: “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” के तहत सड़क पर निकला बरेका परिवार
Young India, Life Style

वाराणसी: “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” के तहत सड़क पर निकला बरेका परिवार

वाराणसी: स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘ अभियान के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतोनाथ की देखरेख में बरेका खेलकूद संघ की ओर से स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" जन जागरूकता के अंतर्गत मैराथन, साइक्लोथान एवं वाकथान का आयोजन किया गया। महाप्रबन्‍धक एसके श्रीवास्तव एवं बरेका महिला कल्‍याण संगठन की अध्यक्ष गौरी श्रीवास्तव ने गोल्फ कोर्स ग्राउंड गेट से सुबह सात बजे साइक्लोथान,  7.10 बजे मैराथन एवं  7.20 बजे वाकथान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। साइक्लोथान और मैराथन का मार्ग गोल्फ कोर्स गेट, रेल सुरक्षा बल चेक पोस्ट, सूर्य सरोवर, इंटरमीडिएट कॉलेज चौराहा,नाथूपुर, प्रशासन भवन रेलवे क्रासिंग, बरेका स्टेडियम गेट से होकर गुजरा। वाकथान का मार्ग गोल्फ कोर्स गेट से आर.पी.एफ. चेक पोस्ट, कुंदन तिराहा, रेलवे आवास होते हुए ...
वाराणसी : विद्यार्थियों ने ग्रहण की ABVP परिषद की सदस्यता
Young India

वाराणसी : विद्यार्थियों ने ग्रहण की ABVP परिषद की सदस्यता

रोहनिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सदस्यता अभियान में बढईनी स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में 500 छात्र-छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली। प्रांत प्रमुख विनय पांडेय ने कहा कि आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ता है और उनके अधिकार को दिलाता है. जिला संयोजक राजमंगल सिंह ने कहा कि छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है. शैक्षिक परिवार छात्र शिक्षक एवं शिक्षाविद तीनों घटक कार्य करते हैं तथा विद्यार्थी परिषद विद्यार्थी की प्रतिभा का सर्वांगीण विकास करता है. विद्यार्थियों में देशभक्ति एवं समाज सेवा की भावना का निर्माण करता है तथा विद्यार्थी परिषद अनुशासनात्मक एवं लोकतंत्रात्मक छात्र संगठन है। इस दौरान जिला संयोजक राजमंगल सिंह, प्रिंस कुमार, निवेश सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।...
वाराणसी : शिक्षा और समाज सेवा के लिए नागेंद्र सिंह को दिया गया नवोदय गौरव सम्मान
Young India

वाराणसी : शिक्षा और समाज सेवा के लिए नागेंद्र सिंह को दिया गया नवोदय गौरव सम्मान

वाराणसी। जयपुर में आयोजित एक विशेष समारोह में शिक्षा और समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए DUDAR के Co-founder नागेंद्र सिंह को नवोदय विद्यालय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार नवोदय परिवार वर्ल्ड वाइड द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि थे।  इस पुरस्कार का उद्देश्य नवोदय विद्यालय के उन सदस्यों को सम्मानित करना था, जिन्होंने समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। नागेंद्र सिंह को विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रभावशाली काम के लिए यह पुरस्कार दिया गया।  बता दें की नागेंद्र सिंह की संस्था DUDAR बच्चों को कम लागत में पढ़ाई में मदद करने के लिए काम करती है। उनकी इस उपलब्धि ने बनारस और चंदौली के लोगों को गर्व का अनुभव कराया है। समारोह में कुल 51 लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें बनारस और चंदौली क्षेत्र से क...