गाजीपुर। जनपद में थाना करण्डा थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट के तहत दो वारण्टियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वारण्ट की तामिला के क्रम में ग्राम चोचकपुर (थाना करण्डा क्षेत्र) में दबिश दी। इस दौरान वारण्टी अम्बिका पुत्र हरि एवं मनोज पुत्र अम्बिका को उनके घर के बाहर से नियमानुसार हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तारी के उपरांत दोनों अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय करण्डा न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित थाना करण्डा, जनपद गाज़ीपुर की पुलिस फोर्स शामिल रही। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार की जाएगी।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव









