Search
Close this search box.

गाजीपुर: देवकली नहर विभाग की लापरवाही से जर्जर पुल बन सकता है जानलेवा, ग्रामीणों में भय का माहौल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जनपद के देवकली कैनाल अंतर्गत मुबारकपुर उचौरी गांव स्थित पुल की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। पुल की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है, लेकिन संबंधित नहर विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद अब तक न तो पुल की मरम्मत कराई गई है और न ही किसी प्रकार का चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। यह पुल गांव के लोगों के लिए आवागमन का मुख्य साधन है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण, वाहन और स्कूली बच्चे गुजरते हैं।

सूचना मिलने पर पत्रकारों ने मौके पर पहुंचकर जीरो ग्राउंड रिपोर्टिंग की। निरीक्षण में पाया गया कि पुल की स्थिति बेहद खराब है। पुल में जगह-जगह दरारें, कमजोर स्लैब और टूटे किनारे साफ तौर पर विभागीय लापरवाही को उजागर कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पुल की मरम्मत कराई जाए या नए पुल का निर्माण कराया जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। ग्रामीणों का सवाल है कि यदि कोई बड़ा हादसा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी?

ग्रामीणों के बयान

मुबारकपुर उचौरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि देवकली कैनाल पर बना यह पुल पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है।
ग्रामीण मुकेश कुमार ने कहा,
“हम लोग रोज़ इसी पुल से आते-जाते हैं। बच्चों और महिलाओं को लेकर सबसे ज्यादा चिंता रहती है। कभी भी पुल गिर सकता है, लेकिन नहर विभाग आंख मूंदे बैठा है।”

वहीं अरुण कुमार ने बताया,
“बरसात के समय पुल की हालत और भी खराब हो जाती है। कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।”

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते मरम्मत कार्य नहीं कराया गया और कोई हादसा होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी नहर विभाग व प्रशासन की होगी।

ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें