गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के भितरी अंतर्गत पौटा गांव में पुश्तैनी जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक वृद्ध की पिटाई कर दी गई। घटना में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं छत से फेंकी गई ईंट का टुकड़ा एक बच्ची को भी जा लगा। पीड़ित पक्ष ने पुलिस के सामने ही मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

क्या है मामला
गांव निवासी शशिकला पत्नी संजय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पति ट्रक चालक हैं और अधिकतर समय बाहर रहते हैं। परिवार की पुश्तैनी जमीन का बंटवारा लंबे समय से नहीं हुआ है, जिस पर अदालत में मुकदमा भी चल रहा है। शशिकला का कहना है कि गांव में एक सार्वजनिक हैंडपंप है, जिसे विपक्षियों ने इस तरह बंद कर रखा है कि न तो वे खुद पानी लेते हैं और न ही दूसरों को लेने देते हैं।
विवाद के दौरान हुआ हमला
पीड़िता ने बताया कि हाल ही में विपक्षियों ने विवादित भूमि पर नया निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया, तो वे लोग गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए। शशिकला ने बताया कि उसने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी, जिस पर पीआरवी टीम मौके पर पहुंची।
लेकिन आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में ही विपक्षियों ने उनके वृद्ध ससुर राजदेव पर लाठी-डंडों और लात-घूसों से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। साथ ही घर का शेड भी तोड़ दिया गया।
पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग
शशिकला ने सैदपुर थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
गांव में तनाव का माहौल
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह विवाद वर्षों पुराना है, लेकिन अब हिंसक रूप ले चुका है। स्थानीय लोग प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव










