गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला ने अपने पति पर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने, मारपीट करने, जबरन शराब पिलाने और बेचने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब तीन साल पहले करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शुरुआती ढाई साल तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन करीब एक महीने पहले पति का व्यवहार अचानक बदल गया। महिला का आरोप है कि पति ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और उन्हें अपने दोस्तों को भेज दिया।
जब पत्नी ने इस हरकत का विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की और जबरन शराब पिला दी। इतना ही नहीं, आरोपी पति ने महिला को धमकी देते हुए कहा कि “मैं तुझे बेच दूंगा।” पीड़िता के अनुसार, वह इस समय गर्भवती है और लगातार मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना झेल रही थी।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। महिला संगठनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और मामले में आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव









