Search
Close this search box.

वाराणसी: अवैध प्लाटिंग पर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 33 बीघा क्षेत्र में ध्वस्तीकरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने सख्त रुख अपनाते हुए एक ही दिन में व्यापक अभियान चलाया। उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने जोन–1 से जोन–5 तक कार्रवाई करते हुए कुल लगभग 33 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा–27 के अंतर्गत की गई।

प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग 200 अवैध प्लाट चिन्हित किए गए हैं, जिनके विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभियान का उद्देश्य अवैध कॉलोनियों पर प्रभावी रोक लगाना और सुनियोजित शहरी विकास सुनिश्चित करना है।

जोनवार कार्रवाई का विवरण

जोन–1 (वार्ड–शिवपुर):

  • मौजा अहरक में जामा मस्जिद के पूर्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगभग 4 बीघा में अवैध प्लाटिंग।
  • मौजा जमालपुर में संजय मोटेल के पास रंजीत सिंह द्वारा लगभग 5 बीघा क्षेत्र में बिना लेआउट स्वीकृति प्लाटिंग।
    दोनों स्थलों पर ध्वस्तीकरण किया गया।

जोन–2 (वार्ड–सारनाथ):

  • मौजा उदयपुर व गोसाईपुर में सबलू सिंह (3 बीघा), सतीश सिंह (1 बीघा) तथा दिनेश पटेल, पप्पू सिंह व सतेंद्र मौर्य द्वारा संयुक्त रूप से (3 बीघा) अवैध प्लाटिंग।
    कुल 7 बीघा क्षेत्र में की जा रही गतिविधि ध्वस्त की गई।

जोन–3 (वार्ड–दशाश्वमेध):

  • मौजा गंजारी (हरपुर) में गंजरी स्टेडियम से लगभग 5 किमी आगे रामनाथ पटेल द्वारा लगभग 4 बीघा क्षेत्र में बिना स्वीकृत लेआउट प्लाटिंग पर कार्रवाई।

जोन–4 (वार्ड–नगवां):

  • मौजा सगहट में राम विलास पटेल एवं अन्य द्वारा लगभग 7 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग, जिसे हटाया गया।

जोन–5 (वार्ड–मुगलसराय):

  • मौजा अलीनगर, मुगलसराय रेलवे लाइन के पास कान्हा ड्रीम सिटी द्वारा लगभग 6 बीघा क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला।

मौके पर मौजूद अधिकारी

कार्रवाई के दौरान सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, सहायक नगर नियोजक सौरभ जोशी, जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, प्रकाश कुमार, सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियंता रोहित कुमार, आदर्श कुमार निराला, रविन्द्र प्रकाश तथा वर्तिका दूबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें