वाराणसी: राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने हाल ही में वाराणसी के सर्किट हाउस में जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान महिलाओं ने घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, जमीन विवाद और अन्य महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों पर अपनी समस्याएं साझा कीं।
जनसुनवाई के दौरान गीता विश्वकर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए इस तरह की पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि महिलाओं के अधिकारों की निगरानी और संरक्षण के लिए पुरुष आयोग का गठन भी किया जाना चाहिए, ताकि समाज में लैंगिक संतुलन और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की जनसुनवाई से समस्याओं का समाधान सीधे संबंधित अधिकारियों तक पहुँच सकेगा और महिलाओं को न्याय मिलने में आसानी होगी।









