Search
Close this search box.

वाराणसी के 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ‘कायाकल्प’ योजना में हुए सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: स्वच्छता, गुणवत्ता और रोगी-हितकारी सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वाराणसी जनपद के 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ने वर्ष 2024–25 में ‘कायाकल्प’ योजना के अंतर्गत सम्मान प्राप्त किया है।

शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड ने पूरे उत्तर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया। इसके अलावा शहरी सीएचसी चौकाघाट, सारनाथ, शिवपुर और एसबीएम भेलूपुर को भी उत्कृष्ट स्वच्छता मानकों और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया।

ग्रामीण क्षेत्र से सीएचसी चोलापुर, हाथी बाजार, आराजी लाइन, पुवारीकला और मिसिरपुर को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संदीप चौधरी ने दी।

डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में कायाकल्प स्कीम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का तीन चरणों में मूल्यांकन किया गया – इन्टर्नल, पियर और एक्सटर्नल असेसमेंट। अंतिम चरण एक्सटर्नल असेसमेंट के आधार पर कुल 10 चिकित्सा इकाइयों को इंसेन्टिव प्रदान किया गया।

उन्होंने कहा कि “कायाकल्प योजना” का उद्देश्य सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और रोगी सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाना है। वाराणसी के स्वास्थ्य केंद्रों ने टीम भावना, स्वच्छता और जनसेवा के उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें