उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है। गोतस्करों को बचाकर मांस की गाड़ी छिपाने के आरोप में एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल ने अनुशासनहीनता और लापरवाही को गंभीर मानते हुए थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
यह कदम एसएसपी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उठाया गया है। बताया जा रहा है कि पाकबड़ा थाने में 10 दिनों के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इस सख्त कदम से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।










