सोनभद्र: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सकल हिंदू समाज द्वारा बुधवार को नगवां ब्लॉक के खलियारी मंडल स्थित किसान निर्मल इंटरमीडिएट कॉलेज प्रांगण में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिनेश सिंह ने कहा कि आरएसएस के सौ वर्ष हिंदू समाज के लिए उत्सव का अवसर हैं। आज सनातन संस्कृति का गौरव पुनः स्थापित हो रहा है और मां भारती अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ विश्व पटल पर नई पहचान बना रही हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए संगठित होकर सशक्त भूमिका निभाई जाए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. पी.एन. पांडेय ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है। हमारी संस्कृति न्याय और संतुलन की पक्षधर रही है। उन्होंने धार्मिक परंपराओं के वैज्ञानिक महत्व पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर आयोजन समिति के विभाग संयोजक धनंजय पाठक, जिला संयोजक/अध्यक्ष आलोक कुमार चतुर्वेदी, राहुल, रामकीर्ति, विजय, हिरेश, रमाकांत, श्यामसुंदर पांडेय, श्रीकांत, महेंद्र, रवि कुमार, सिम्पू पांडेय, कलावती जायसवाल, बलिराम दास जी महाराज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण यादव ने किया।









