नई दिल्ली: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में जो हुआ वो आईपीएल के इतिहास में अब तक नहीं हुआ है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी 2025 में एक 13 साल के लड़के को खरीद लिया गया है. ये लड़का कोई और नहीं बल्कि बिहार का 13 साल का युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी है.
बिहार के 13 साल के लड़के ने आईपीएल नीलामी में रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खरीदे जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बाएं हाथ के वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है. उन्होंने आईपीएल 2025 नीलामी के लिए अपना नाम 30 लाख के बेस प्राइस के साथ दर्ज कराया था. अब राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को लखपति से करोड़पति बना दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने वैभव पर दिखाया भरोसा
वैभव सूर्यवंशी के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच काफी तगड़ी बोली लगी थी. इस दोनों ने उन्हें 20 लाख से लेकर 1 करोड़ के पास पहुंचा दिया. अंत में बाजी राजस्थान रॉयल्स ने मारी और उन्हें खरीद लिया.
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।