मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कटंगी क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 13 साल की उम्र में बाल विवाह की शिकार एक नाबालिग लड़की ने अब 15 वर्ष की उम्र में बच्चे को जन्म दिया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग की शादी दो साल पहले कराई गई थी। हाल ही में जब उसने बच्चे को जन्म दिया, तो मामला सामने आया और इसकी जानकारी बाल संरक्षण विभाग और पुलिस प्रशासन को दी गई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत नाबालिग के माता-पिता, नानी, मामा और पति सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
जबलपुर पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चाइल्ड लाइन और महिला बाल विकास विभाग की टीम को भी जांच में शामिल किया गया है। फिलहाल नाबालिग और नवजात दोनों को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है।
पुलिस का कहना है कि यह घटना कानूनी और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत गंभीर है और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। जांच जारी है।
 
								 
															








