वाराणसी: जिले में 16 नए उपकेंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। इनके लिए जगह फाइनल कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी वाराणसी दौरे के दौरान इन उपकेंद्रों की नींव रखेंगे। नए उपकेंद्रों के निर्माण से बिजली आपूर्ति सुचारू होगी।
बिजली निगम की ओर से नए उपकेंद्रों के शिलान्यास की तैयारी शुरू कर दी गई है। साकेतनगर में एक ई हाउस, दशाश्वमेध, गणेशपुर में जीआईएस आधारित उपकेंद्र आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसके साथ ही बाकी 13 उपकेंद्र का भी रास्ता साफ हो गया है।
जिले में इस समय 100 उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति की जाती है। इनकी अलग-अलग क्षमता है। सर्वाधिक 33/11 केवी के 85 उपकेंद्र हैं। इसके अलावा 132 केवी वाले 10 और 220 केवी के चार उपकेंद्रों के साथ ही एक उपकेंद्र 400 केवी की क्षमता का है। इनसे वर्तमान समय में 737078 उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होती है।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से 16 नए उपकेंद्र खोले जाएंगे। पीएम का 11 से 13 अप्रैल के बीच वाराणसी दौरा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री उपकेंद्रों का शिलान्यास करेंगे। वाराणसी में साकेतनगर, दशाश्वमेध, गणेशपुर, पीएसी भुल्लनपुर, ढेलवरिया, सर्किट हाउस, जेल रोड, संदहा, सोनातालाब पंचक्रोशी, करखियांव, सारनाथ, बसनी, ऐढे लमगी, निवारडीह, जाल्हूपुर चांदपुर, शंकरपुर और महावन में उपकेंद्र बनाए जाएंगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।