Search
Close this search box.

वाराणसी में 17 वर्षीय किशोरी लापता, सिगरा थाने में FIR दर्ज, तलाश जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी के रहस्यमय ढंग से लापता होने से सनसनी फैल गई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 137(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है, वहीं इलाके में भी चिंता व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चकरा तालाब शास्त्रीनगर निवासी शिकायतकर्ता विद्याधन सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री 27 जनवरी 2026 की रात लगभग 9 बजे पढ़ाई को लेकर पिता की डांट से नाराज़ होकर घर से बाहर निकली थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी।

परिजनों ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारों और परिचितों के यहां किशोरी की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मजबूर होकर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस को मामले की सूचना 28 जनवरी 2026 को तड़के 3:31 बजे मिली, जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई।

मामले की जांच उपनिरीक्षक विवेक सिंह को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किशोरी की तलाश के लिए सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और कॉल डिटेल्स भी जांच के दायरे में ली जा रही हैं।

परिजनों ने प्रशासन और आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को किशोरी के संबंध में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या सिगरा पुलिस को सूचित करें।

Leave a Comment

और पढ़ें