सोनभद्र: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की गई निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत बुधवार को सोनभद्र जिले में 18 नव चयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सीधा प्रसारण भी उपस्थित जनसमूह ने देखा और सुना।
मुख्य अतिथि का संबोधन
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया चला रही है। उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि अब अति पिछड़े जिलों के प्रतिभाशाली युवा भी चयनित होकर सरकारी सेवा में आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में एक साथ 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं, जिनमें से सोनभद्र की 18 मुख्य सेविकाएं शामिल हैं।
नियुक्त मुख्य सेविकाओं के नाम
नियुक्ति पत्र पाने वालों में अनामिका सिंह कुशवाहा, नीलम, कुमारी किरन, कुमारी प्रतिभा, कुमारी विद्या, कुमारी सरिता यादव, शालिनी पांडेय, कुमारी बबिता मौर्या, हेमलता चंद्र, कुमारी सुमन मौर्या, साधना, कुमारी जूली, रूबीना परवीन, कुमारी श्रद्धा गुप्ता, नेहा, कुमारी शिवानी, कुमारी चंचला और कुमारी चंद्रकला पांडेय शामिल हैं।
कार्यक्रम में उपस्थिति
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, अपना दल के दिनेश बियार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि व मुख्य सेविकाओं के परिजन मौजूद रहे।
अंत में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ऋचा ओझा, डायट प्रवक्ता ने किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।