बलिया। जनपद में दिव्यांग मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने और उनका पूर्ण पंजीकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि जनपद की सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 18,121 दिव्यांग (PWD) मतदाता पंजीकृत हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दिव्यांग मतदाताओं की विकलांगता के प्रकार के अनुसार मतदेय स्थलवार मैपिंग की जाए और उनके अद्यतन आंकड़ों का सुव्यवस्थित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जो दिव्यांग मतदाता अभी तक पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें चिन्हित कर निर्वाचक नामावली में शामिल कराने की प्रक्रिया तेज की जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
डीएम ने चुनावी प्रक्रिया में दिव्यांग मतदाताओं की कुशल, सुरक्षित और प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी सभी निर्देशों को गंभीरता से लागू करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़े कार्मिकों और प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं की विशेष आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशीलता पर आधारित एक अलग घटक शामिल किया जाए, जिससे मतदान के दौरान उन्हें हर संभव सुविधा मिल सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- संजय सिंह








