Search
Close this search box.

बलिया: चक्की नौरंगा में 20 एकड़ जमीन बाढ़ में समाई, हालात गंभीर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया: ग्राम पंचायत गोपालपुर के कन्हई ब्रह्म बाबा स्थान से उत्तर दिशा में गंगा नदी का कटान जारी है। गुरुवार को शिवजी सिंह, महेंद्र तिवारी, पिंटू पांडेय और योगेंद्र तिवारी की लगभग डेढ़ बीघा जमीन गंगा में समा गई।

केंद्रीय जल आयोग, गायघाट गेज के अनुसार बुधवार शाम 4 बजे गंगा का जलस्तर 58.110 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरा बिंदु 57.615 मीटर से 495 सेमी ऊपर है। जलस्तर एक सेमी प्रति घंटे की दर से घट रहा है।

इसी बीच, चक्की नौरंगा में किसानों की करीब 20 एकड़ जमीन बाढ़ में बह गई। प्रभावित किसानों में यदुनाथ मिश्र, कत्ता साह, संजय, शंभू ठाकुर, जंगी यादव, नारायण ठाकुर और रामजी ठाकुर शामिल हैं। बाढ़ खंड के जेई अमरनाथ वर्मा ने कहा कि इसे कटान नहीं माना जा सकता, पानी उतरने पर थोड़ी बहुत जमीन कटना सामान्य है।

उधर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे। स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं और पानी जनित बीमारियों जैसे डेंगू, हैजा, मलेरिया व अन्य संक्रमण का खतरा बना हुआ है। सड़कों पर दो से तीन फीट कीचड़ और जलकुंभी जमा है, जिससे कई जगह पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

रिपोर्ट – रिजवानुल्ला खान

Leave a Comment

और पढ़ें