लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित रॉयल कैफ़े में शुक्रवार को 2001 बैच के पुलिस इंस्पेक्टर और सीओ एकत्र हुए। इस मौके पर सभी अधिकारियों ने अपने ज्वाइनिंग दिवस की सालगिरह मिलकर मनाई।
इस बैच के अधिकारी वर्तमान में लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, हरदोई, अयोध्या, सुल्तानपुर, फिरोजाबाद सहित विभिन्न जिलों में तैनात हैं। इसके अलावा कई अफसर एसटीएफ और पुलिस मुख्यालय में भी सेवाएं दे रहे हैं।
बैठक के दौरान सभी ने पुराने दिनों को याद किया और साथ मिलकर भविष्य में भी पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने का संकल्प लिया।









