मिर्जापुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत अहरौरा–जमुई मार्ग पर सोनपुर प्राथमिक विद्यालय के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय मजदूर की जान चली गई। मृतक की पहचान निराला भारती पुत्र देवराज, निवासी सोनपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह लगभग 9 बजे निराला भारती अपने घर से मजदूरी के लिए निकला था। जैसे ही वह सोनपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप पहुंचा, वहां पहले से टूटा हुआ और पेड़ के सहारे टिका विद्युत पोल अचानक उसके ऊपर गिर पड़ा। हादसे में निराला भारती की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीण मृतक के शव को लेकर अहरौरा थाने पहुंचे। मृतक के रिश्तेदार धीरज प्रसाद ने विद्युत विभाग के जंगल महाल क्षेत्र के जेई के खिलाफ तहरीर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि टूटे हुए विद्युत पोल की सूचना कई बार संबंधित जेई को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने मामले की जानकारी जंगल महाल के जेई को फोन के माध्यम से दी। जेई के अवकाश पर होने की बात कहते हुए उनके प्रतिनिधि टीजी-2 प्रवीण कुमार सिंह थाने पहुंचे, जहां पीड़ित परिवार को तत्काल 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। साथ ही आश्वासन दिया गया कि विद्युत सुरक्षा की जांच के बाद विभागीय नियमों के तहत भविष्य में 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, निराला भारती अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। उसकी आकस्मिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि यदि समय रहते विद्युत विभाग ने जर्जर पोल की मरम्मत कर दी होती, तो आज यह हादसा नहीं होता।
घटना को लेकर गांव में भारी आक्रोश है और लोग जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट: अनुप कुमार









