गाजीपुर: भांवरकोल ब्लॉक क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर ब्लॉक प्रमुख ने बड़ा कदम उठाया है। क्षेत्र की जनता की आवाज को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुँचाने के लिए उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद राय “मुन्ना” के माध्यम से सीधी चिट्ठी भेजी है। पत्र में मांग की गई है कि विधानसभा मुहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत वीरपुर में 33 केवी पावर सब-स्टेशन का निर्माण शीघ्र कराया जाए।

पत्र में उल्लेख है कि वर्तमान में क्षेत्र की बिजली आपूर्ति कोटवा नारायणपुर उपकेंद्र से होती है, जो दूरी अधिक होने के कारण अक्सर बाधित रहती है। इस वजह से वीरपुर फीडर के उपभोक्ताओं को घंटों अंधेरे में रहना पड़ता है। विद्युत विभाग ने पहले ही सब-स्टेशन का प्रस्ताव भेज दिया है और ग्राम प्रधान वीरपुर द्वारा जमीन भी आवंटित की जा चुकी है, लेकिन विभागीय कार्रवाई अब तक लंबित है।
ब्लॉक प्रमुख ने सीएम से आग्रह किया है कि इस मुद्दे पर तत्काल आदेश जारी कर क्षेत्र की जनता को राहत दिलाई जाए। वहीं स्थानीय लोग भी आशावान हैं कि जल्द ही सब-स्टेशन बनकर तैयार होगा और बिजली की समस्या से उन्हें निजात मिलेगी।
ग्रामीणों ने कहा – “ब्लॉक प्रमुख जी ने हमारी आवाज सरकार तक पहुँचाई है, अब उम्मीद है बिजली की कटौती से राहत मिलेगी।”

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।