वाराणसी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को केराकतपुर लोहता के प्रांगण में 43वीं एसएन पाण्डेय जी के 8वीं पूण्यतिथि पर तीन दिवसीय सीनियर महिला प्रदेशीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद उप्र सीमा द्विवेदी, उप्र हैण्डबाल संघ के पदाधिकारी व अन्य अतिथिगण ने स्व. एसएन पाण्डेय जी के प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित किया।
उत्तर प्रदेश के 14 मंडलो की टीमों के बीच चली प्रतिस्र्पधा के तीसरे दिन आज गोरखपुर और बनारस मंडल के बीच खेले गये फाइनल मैच में बनारस ने गोरखपुर को 27/25 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और बनारस से सर्वाधिक (9) गोल रेशमा ने तथा गोरखपुर से सर्वाधिक (9) गोल ज्योति यादव ने किया।
तीसरे स्थान पर अयोध्या तथा चैथे स्थान पर बस्ती की टीम रही।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को सहभागिता प्रमाण पत्र व विजेता व उप विजेता टीमों को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद उ0प्र0 श्रीमती सीमा द्विवेदी जी के द्वारा ट्राफी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आज के दौर में महिलाए पुरूषों से कहीं कम नहीं है और समाज में उनके महत्व को बताते हुए भारत के अच्छे भविष्य के लिए उनके हर क्षेत्र में योगदान को हम सबके बीच साझा किया।
इस अवसर पर समापन समारोह में संतोष कुमार पाण्डेय (उपाध्यक्ष वाराणसी हैण्डबाल संघ), उपमा पाण्डेय (उपाध्यक्ष वाराणसी हैण्डबाल संघ), शम्स तबरेज शम्पू (सचिव हैण्डबॉल संघ वाराणसी), प्रखर शुक्ल (संयुक्त सचिव हैण्डबॉल संघ वाराणसी), परमेंदर सिंह (संयुक्त सचिव उ0प्र0 हैण्डबाल संघ), शशिकान्त गुप्ता (उप निदेशक वी०पी०एस०),के0के0 पाण्डेय (उप निदेशक वी०पी०एस०),श्रीमती मीना अवस्थी (प्रधानाचार्या वी०पी०एस०) व सभी प्रतिभागी व कोच एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।