बागपत: पुलिस ने नकली देशी घी बनाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि मात्र 5 मिलीलीटर एसेंस मिलाकर 15 लीटर नकली देशी घी तैयार किया जा रहा था।

यह घी बनाने की लागत सिर्फ 170 रुपये प्रति किलो थी, जबकि इसे बाजार में 650 रुपये प्रति किलो के भाव पर अमूल, पारस, मधुसूदन, मदर डेयरी और पतंजलि जैसे नामी ब्रांड्स के नाम पर बेचा जा रहा था।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पिछले 5 साल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों में नकली घी की सप्लाई कर रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में प्रवीण जैन, सुदेश जैन, आशु जैन, आबिद और अरुण शामिल हैं।
पुलिस ने मौके से नकली घी बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल, पैकिंग मटेरियल और मशीनरी भी जब्त की है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के खाद्य पदार्थ आम लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा हैं और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।