हरदोई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जनपद हरदोई में पुलिस विभाग पर बड़ी कार्रवाई की गई है। टड़ियावां थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु कटान से जुड़े एक संवेदनशील मामले में लापरवाही बरतने पर एक उप-निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्य में घोर लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में सामने आया कि संबंधित पुलिसकर्मियों द्वारा मामले की समुचित जांच नहीं की गई और शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई।
इस पर उप-निरीक्षक नीरज कुमार तथा आरक्षी सुमित, विपिन, कौशल देव और सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इसे विभागीय शुद्धिकरण की दिशा में आवश्यक कदम बताया है।
एसपी ने स्पष्ट किया कि अपराधियों के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी या ड्यूटी में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो और भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से जनपद के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। प्रशासन का साफ संदेश है कि खाकी की गरिमा से समझौता करने वालों के लिए विभाग में कोई स्थान नहीं है और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है।
रिपोर्ट – ओमजीत यादव








