सोनभद्र: चतरा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा रामगढ़ में हनुमान मंदिर के पश्चिम स्थित ग्रामसभा की जमीन पर बने अवरुद्ध सार्वजनिक रास्ते को आखिरकार मजिस्ट्रेट के हस्तक्षेप से खोल दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता करीब 50 वर्ष पुराना था, जिसका उपयोग हजारों लोग आवागमन के लिए करते थे। लेकिन मार्च 2025 में ग्राम प्रधान बलराज मोर्या के सहयोग से सतीश झा, यज्ञनाथ मिश्रा, इंद्रेश गुप्ता, गुप्तेश्वर शाह, बनारसी चंद्रवंशी, रामसिघासन, सुग्रीव यादव, राजेश गुप्ता आदि लोगों द्वारा कंक्रीट-पत्थर डालकर रास्ता बंद कर दिया गया था। इससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

ग्रामीणों ने इस संबंध में 15 सितंबर 2025 (सोमवार) को क्षेत्रीय लेखपाल को शिकायत दी थी। इसके बाद नायब तहसीलदार विजयगढ़ मनोज कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय लेखपाल अभिषेक यादव और थाना प्रभारी पन्नूगंज उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अवरुद्ध रास्ते को खुलवाया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।