Search
Close this search box.

मीरजापुर: चुनार में गुसाईं जी विठ्ठलनाथ का 511वां प्राकट्य महोत्सव संपन्न, श्रद्धालुओं ने कराई मोतियाबिंद की जांच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मीरजापुर। चुनार में भारतीय दर्शन एवं संस्कृति के महान पोषक गुसाईं जी विठ्ठलनाथ का 511वां त्रिदिवसीय प्राकट्य महोत्सव महाप्रभु जी की 84 बैठक, गोसाई जी प्राकट्य स्थल पर नंद महोत्सव एवं आचार्य जी के प्रवचनों के साथ श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया।

यह भव्य आयोजन विक्रम संवत 2082, मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी से कृष्ण पक्ष दशमी तक, चरणारविंद धाम स्थित प्राकट्य स्थल पर संपन्न हुआ। महोत्सव की अध्यक्षता पृष्ठपीठाधीश्वर गो.108 श्रीश्याममनोहर जी महाराज ने की, जबकि मार्गदर्शन गो. चिः श्री प्रियेन्दु बाबा साहब का रहा।

आयोजन का दायित्व श्री मुकुन्द गोपाल सेवा संस्थान, गोपाल मंदिर चौखम्भा, वाराणसी द्वारा निभाया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे, जिससे प्राकट्य स्थल और आचार्य जी मंदिर परिसर में भारी भीड़ देखने को मिली।

महोत्सव के दौरान सामाजिक सरोकार के अंतर्गत मोतियाबिंद जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। यह नि:शुल्क सेवा आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से संपन्न हुई, जिसमें रोटरी क्लब (इलिट) एवं मुकुन्द सेवा संस्थान का विशेष योगदान रहा। अपराह्न 2 बजे तक लगभग 80 लोगों की आंखों की जांच कर ऑपरेशन की तिथि निर्धारित की गई।

कार्यक्रम के सफल संचालन में मीडिया प्रभारी अतुल जी का उल्लेखनीय सहयोग रहा। वहीं आंख जांच शिविर में प्रदीप अग्रवाल श्रद्धालुओं की सेवा करते नजर आए।

रिपोर्ट: इफ्तेखार हाशमी

Leave a Comment

और पढ़ें