वाराणसी: यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छह नए हाई मास्ट टॉवर लगाए जा रहे हैं। इस कार्य की शुरुआत निर्माण विभाग (उत्तर रेलवे) द्वारा कर दी गई है और इसे सितंबर 2025 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार रेल सुरक्षा बल, विद्युत विभाग और परिचालन विभाग की संयुक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट जनवरी 2025 में तैयार की गई थी। इस रिपोर्ट में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्टेशन पर अतिरिक्त हाई मास्ट लाइट लगाने की आवश्यकता बताई गई थी। इसी के आधार पर निर्माण विभाग और लखनऊ मंडल के विद्युत विभाग के बीच सहमति बनी और 24 अगस्त 2025 से इस कार्य का शुभारंभ कर दिया गया।
स्टेशन पर लगाए जाने वाले 6 हाई मास्ट टॉवर में से 3 द्वितीय प्रवेश द्वार, 1 तृतीय प्रवेश द्वार, तथा 1-1 सिक लाइन और लोहता वाशिंग लाइन की ओर स्थापित किए जाएंगे।
काम पूरा होने के बाद यात्रियों को द्वितीय और तृतीय प्रवेश द्वार से आवागमन और वाहन खड़ा करने में बेहतर सुविधा मिलेगी। वहीं रेलकर्मियों को सिक लाइन और वाशिंग लाइन से कोच शंटिंग के कार्य में मदद मिलेगी। इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल को गश्त और निगरानी करने में भी सहूलियत होगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।