काठमांडू: नेपाल में हिंसा के बाद एक साथ 18 जेलों से करीब छह हजार कैदी फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
गृह मंत्रालय ने बिहार के सभी सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। आशंका जताई जा रही है कि फरार कैदी सीमा पार कर बिहार में घुस सकते हैं और यहां शरण ले सकते हैं।
सुरक्षा के मद्देनज़र एसएसबी और पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों का कहना है कि नेपाल प्रशासन से लगातार संपर्क में रहते हुए सीमा पर हर आने-जाने वाले की सघन जांच की जा रही है।








