
वाराणसी: जीवित्पुत्रिका पूजा पर दशाश्वमेध घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने आए 6 शातिर महिलाओं को दशाश्वमेध थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बुधवार को किया। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों के ख़िलाफ़ विधिक कार्यवाही में जुटी रही। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने चोरी की बात स्वीकार की और भविष्य में ऐसा न करने का वादा करते हुए माफी की अपील की।
दरअसल, पुलिस जीवित्पुत्रिका पूजा के दौरान घाट पर आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गश्त कर रही थी। इसी दौरान उनकी नजर घाट पर अलग-अलग जगह पर छह महिलाओं पर गई। पुलिस ने उन्हें शक के आधार पर हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी महिलाओं ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने बताया कि वह सभी कई दिनों से घाट पर आए श्रद्धालुओं का सामान चुराकर अपनी आजीविका चला रही थीं। आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी अभियान में एसआई घनश्याम मिश्रा, महिला एसआई खुशबू, एसआई हरिशंकर सिंह व कांस्टेबल भूपेंद्र ने मुख्य भूमिका निभाई।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।