Search
Close this search box.

गाजीपुर: परसनी में 7 दिवसीय दुर्लभ सत्संग का शुभारंभ, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश व ध्वजा यात्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले परसनी में रविवार सुबह 7 दिवसीय दुर्लभ सत्संग व प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश व ध्वजा यात्रा के साथ हुआ। परसनी स्थित श्री ठाकुर जी महाराज परिसर में लगभग 500 श्रद्धालु—महिलाएं, पुरुष, युवतियां और बच्चे—एकत्रित हुए।

भजन, बाजे और नृत्य के साथ श्रद्धालुओं ने गांगी नदी तक यात्रा की। वहां 108 कन्याओं ने जल भरकर कलश सिर पर रखे और पुनः कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ीं। इसके बाद सभी श्रद्धालु पैदल भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे।

इस अवसर पर ऋषिकेश से आए स्वामी विजयानंद गिरी महाराज ने वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार कार्यक्रम संपन्न कराया। आयोजनकर्ता और विंध्याचल ग्रुप एंड कंपनी के निदेशक मनोज सिंह ने बताया कि अपराह्न 3 बजे से कथा शुरू हुई, जो 6 बजे तक चली। इस तरह 7 दिनों तक प्रतिदिन इसी समय कथा आयोजित की जाएगी।

उन्होंने सभी से अपील की कि वे आकर दुर्लभ सत्संग सुनें और पुण्य के भागी बनें। इस अवसर पर राजकुमार पांडेय, नंदा सिंह, संजय सिंह, चुरामन सिंह, अजित सिंह, मनीष त्रिपाठी, लालू सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें